scriptपाली : बारिश में रोडवेज बस पलटी, मची अफरा-तफरी, 35 यात्री बाल-बाल बचे | Roadways bus overturned in Pali | Patrika News

पाली : बारिश में रोडवेज बस पलटी, मची अफरा-तफरी, 35 यात्री बाल-बाल बचे

locationपालीPublished: Oct 19, 2020 08:48:33 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के कीरवा गांव के समीप स्थित नेशनल हाइवे की घटना

पाली : बारिश में रोडवेज बस पलटी, मची अफरा-तफरी, 35 यात्री बाल-बाल बचे

पाली : बारिश में रोडवेज बस पलटी, मची अफरा-तफरी, 35 यात्री बाल-बाल बचे

पाली/गुंदोज। जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के कीरवा गांव के पास नेशनल हाइवे पर सोमवार शाम को तेज बारिश के दौरान बेकाबू होकर रोडवेज आगार की बस पलट गई। हालांकि बस में सवार सभी 35 यात्री बाल-बाल बच गए, लेकिन हादसे के कारण अफरी-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी यात्रियों को बस से निकाल कर नजदीक के ढाबे पर पहुंचाया और उनको ढांढ़स बंधाया। बाद में पाली से रोडवेज की दूसरी बस को बुलाकर सभी यात्रियों को रवाना कराया गया।
फिर हादसा, दो घायल
पावा। समीपवर्ती तखतगढ़ चौराहे से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 325 पर सोमवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने बताया कि राजपुरा निवासी नारायणलाल पुत्र कपूराराम मेघवाल एवं उनके कोलीवाड़ा निवासी समधी मनीष पुत्र मोतीलाल मेघवाल की बाइक को टक्कर मार दी। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया। मनीष के सिर पर गंभीर चोटें आई। बीते दिनों भी इस चौराहे पर एलआईसी अभिकत्र्ता भी घायल हो गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो