बसों का ठहराव है निमाज में
रोडवेज के अधिकारयों के अनुसार निगम की इस मार्ग पर चलने वाली बसों का निमाज बस स्टैंड पर ठहराव निश्चित किया हुआ है। मुख्यालय रोडवेज के आदेशों के अनुसार प्रत्येक श्रेणी के वाहन का ठहराव निमाज में घोषित किया हुआ है, लेकिन अधिकारियों के आदेशों को भी चालक-परिचालक ठेंगा दिखा रहे हैं। ऐसे में यात्रियों को तो परेशानी होती है, उसके साथ ही निगम को भी राजस्व का नुकसान होता है।
रोडवेज के अधिकारयों के अनुसार निगम की इस मार्ग पर चलने वाली बसों का निमाज बस स्टैंड पर ठहराव निश्चित किया हुआ है। मुख्यालय रोडवेज के आदेशों के अनुसार प्रत्येक श्रेणी के वाहन का ठहराव निमाज में घोषित किया हुआ है, लेकिन अधिकारियों के आदेशों को भी चालक-परिचालक ठेंगा दिखा रहे हैं। ऐसे में यात्रियों को तो परेशानी होती है, उसके साथ ही निगम को भी राजस्व का नुकसान होता है।
ये बसे नहीं आती निमाज में
ब्यावर-जोधपुर राजमार्ग से गुजरने वाली फलौदी, बाड़मेर, जैसलमेर, अलवर , लोहागढ़, भरतपुर एवं जोधपुर आगार की बसों का स्टॉपेज निर्धारित हैं। इसके बावजूद कई बसें सीधे बाइपास से ही गुजर जाती हैं। जोधपुर आगार की कई बसे बाइपास से गुजर जाती है।
ब्यावर-जोधपुर राजमार्ग से गुजरने वाली फलौदी, बाड़मेर, जैसलमेर, अलवर , लोहागढ़, भरतपुर एवं जोधपुर आगार की बसों का स्टॉपेज निर्धारित हैं। इसके बावजूद कई बसें सीधे बाइपास से ही गुजर जाती हैं। जोधपुर आगार की कई बसे बाइपास से गुजर जाती है।
विधायक भी कर चुके हैं मांग
जैतारण विधायक अविनाश गहलोत भी शासन सचिव परिवहन विभाग से मिलकर जैतारण विधानसभा क्षेत्र में बन्द पड़ी ग्रामीण परिवहन सेवा को पुन: शुरू करने के साथ निमाज, सेन्दड़ा, जैतारण में रोडवेज बसों व वॉल्वो गाड़ियों के विभाग के आदेश के बावजूद कस्बों के अंदर नहीं आने की समस्या के समाधान की राज्य सरकार से मांग कर चुके हैं।
जैतारण विधायक अविनाश गहलोत भी शासन सचिव परिवहन विभाग से मिलकर जैतारण विधानसभा क्षेत्र में बन्द पड़ी ग्रामीण परिवहन सेवा को पुन: शुरू करने के साथ निमाज, सेन्दड़ा, जैतारण में रोडवेज बसों व वॉल्वो गाड़ियों के विभाग के आदेश के बावजूद कस्बों के अंदर नहीं आने की समस्या के समाधान की राज्य सरकार से मांग कर चुके हैं।
इनका कहना है...
-यात्रियों को बाइपास उतार देने व बसों के बाइपास से गुजर जाने से महिलाओं, विद्यार्थियों के साथ अन्य यात्रियो को भी परेशानी हो रही है। निगम के सीएमडी को भी बसों के बाइपास गुजर जाने व बस स्टेण्ड पर न आने से यात्रियों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया है। सीएमडी व संबंधित डिपो के प्रबंधकों को ऐसे चालक-परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। -दिव्या कुमारी, सरपंच, ग्राम पंचायत निमाज।
-यात्रियों को बाइपास उतार देने व बसों के बाइपास से गुजर जाने से महिलाओं, विद्यार्थियों के साथ अन्य यात्रियो को भी परेशानी हो रही है। निगम के सीएमडी को भी बसों के बाइपास गुजर जाने व बस स्टेण्ड पर न आने से यात्रियों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया है। सीएमडी व संबंधित डिपो के प्रबंधकों को ऐसे चालक-परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। -दिव्या कुमारी, सरपंच, ग्राम पंचायत निमाज।
-जैतारण बुकिंग पर पाबंद कर रखा है। बसें बाइपास से निकल रही है तो स्टॉपेज के लिए पाबंद करते हैं। -कुलदीप शर्मा, मुख्य प्रबंधक, जोधपुर। -यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। मैंने हाल ही जॉइन किया है। बसें बाइपास से ही निकल रही हैं, तो जानकारी लेकर कार्रवाई करते हैं। यात्रियों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। -शिवकुमार शर्मा, मुख्य प्रबंधक, ब्यावर।