scriptलाखों के जेवरात व एक लाख रुपए की नकदी चोरी का राजफाश, शातिर नकबजन गिरफ्तार | Robbery accused arrested in Sendda in Pali district | Patrika News

लाखों के जेवरात व एक लाख रुपए की नकदी चोरी का राजफाश, शातिर नकबजन गिरफ्तार

locationपालीPublished: May 04, 2021 08:46:53 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– पाली जिले के सेंदड़ा थाना पुलिस की कार्रवाई

लाखों के जेवरात व एक लाख रुपए की नकदी चोरी का राजफाश, शातिर नकबजन गिरफ्तार

लाखों के जेवरात व एक लाख रुपए की नकदी चोरी का राजफाश, शातिर नकबजन गिरफ्तार

पाली। जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र के बाडिय़ा सलपड़ा चिताड़ में गत माह शादी समारोह के दौरान एक मकान से पांच लाख रुपए के जेवरात व एक लाख रुपए की नकदी चुराने की वारदात का मंगलवार को पुलिस ने राजफाश कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि गत 15 अप्रेल को सायर पुत्र किशनाजी मेहरात निवासी सलपड़ा बाडिय़ा चिताड़ के घर पर मुकलावा कार्यक्रम के दौरान चोर बक्शे से छह तोला सोना, दो किलो चांदी व एक लाख रुपए की नकदी चुरा ले गए। सेंदड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह, सीओ जैतारण सुरेश कुमार, सेंदड़ा थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने इस मामले में मस्तान काठात पुत्र सुल्तान काठात मेहरात निवासी नाला का बाडिय़ा चिताड़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के जेवरात व एक लाख एक हजार रुपए की नकदी बरामद की। आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो