script

साध्वियों ने किया रक्तदान, जांचा स्वास्थ्य

locationपालीPublished: Oct 23, 2021 08:58:28 pm

Submitted by:

Rajeev Rajeev Dave

साध्वी स्वर्णकांता की 75वीं दीक्षा जयंती

साध्वियों ने किया रक्तदान, जांचा स्वास्थ्य

साध्वियों ने किया रक्तदान, जांचा स्वास्थ्य

पाली. साध्वी स्वर्णकांता की 75वीं दीक्षा जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के पहले दिन रक्तदान दिवस मनाया गया। साध्वी किरण श्रीजी के सान्निध्य में चिकित्सा परामर्श शिविर भी आयोजित किया गया। श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ रुई कटला के उपाध्यक्ष सज्जनराज गुलेच्छा ने बताया कि डॉ. बीएल बागरेचा, डॉ. मिथुन वाडेकर, डॉ. विकास कटारिया, डॉ. प्रतिभा सुराणा ने 153 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। इसके साथ ही 98 लोगों की रक्त सहित अन्य जांच की गई। रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में जैन साध्वी भाविकाश्रीजी, भारतीश्रीजी, मुमुक्षु वैरागण ***** चेतना सहित समाज की महिलाओं व पुरुषों ने रक्तदान किया। संघ अध्यक्ष धनराज कांठेड़ ने बताया कि शिविर में श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की कार्यकारिणी व नवयुवक संघ के कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। उद्घाटन साध्वी मण्डल की निश्रा में विधायक ज्ञानचंद पारख व महेन्द्र बोहरा ने किया। शिविर के मुख्य संयोजक अशोक बाफना व संयोजक विकास संचेती, दिलीप कटारिया, सम्पत पारख रहे। शिविर में हुकमीचंद संचेती, पदम् ललवानी, कुशल सुराणा, प्रकाश कटारिया, केवलचन्द कवाड़, महेन्द्र जैन, युवा संघ के हितेश बरडिय़ा, वीरेन्द्र नाहटा आदि ने सहयोग किया।
आज करेंगे सजोड़े जाप
सम्पतराज तातेड़ ने बताया कि महोत्सव के द्वितीय दिवस रविवार सुबह 9.15 बजे से सजोड़े जाप किया जाएगा। इसके लाभार्थी मोतीलालजी भंडारी की स्मृति में दिलीपकुमार कान्तिलाल कमलेश कुमार, मदनलाल जयन्तीलाल, केतन, हेमन्त संयम भंडारी परिवार है।

ट्रेंडिंग वीडियो