पाली

वीकेंड कर्फ्यू में ठेके तो रहे बंद, पर अवैध ब्रांच व चाय की थड़ियों पर खूब बिकी शराब

– पत्रिका पड़ताल- आबकारी सोती रही, कार्रवाई नहीं- कोरोना का डर नहीं, लोग शराब के लिए भी निकले बाहर

पालीApr 18, 2021 / 09:15 am

Suresh Hemnani

वीकेंड कर्फ्यू में ठेके तो रहे बंद, पर अवैध ब्रांच व चाय की थड़ियों पर खूब बिकी शराब

पाली। वीकेंड कर्फ्यू को लेकर पूरे प्रदेश में शराब ठेके भी दो दिन के लिए बंद कर दिए गए, लेकिन तस्कर रातों-रात सक्रिय हो गए। उन्होंने शराब की अवैध ब्रांच व चाय की थडिय़ों पर जमकर अवैध शराब बेची। शनिवार को पत्रिका की टीम ने शहर सहित आसपास के इलाकों में पड़ताल की तो यह सामने आया। पुलिस कर्फ्यू की पालना में व्यस्त रही, वहीं आबकारी महकमा दिनभर सोता रहा, किसी ने अवैध शराब पर कार्रवाई नहीं की। पाली शहर के भगत सिंह नगर, मस्तान बाबा, मंडिया रोड, टीपी नगर, औद्योगिक क्षेत्र थाना में जमकर शराब की बिक्री हुई।
दृश्य -1 : चाय की थड़ी वाला बोला-ठेके की ही शराब है
शहर के मस्तान बाबा के निकट अवैध शराब बिकने की सूचना पर पत्रिका की टीम पहुंची और एक चाय की थड़ी पर शराब की बोतल मांगी। वहां एक युवक शराब का पव्वा लेकर आया। बोला ठेके की ही शराब है। प्रिंट रेट से दस रुपए अधिक लूंगा। उसने बताया कि शहर में कई जगह शराब बिक रही है। पत्रिका ने जैसे ही उसका फोटो लिया, वह भागने लगा।
दृश्य-2 – शराब ठेके जैसी अवैध ब्रांच बालेलाव गांव में
शहर के निकट बालेलाव गांव में पत्रिका टीम पहुंची तो शराब ठेका लिखा हुआ एक दुकान खुली थी। वहां खुलेआम दिन में शराब बिक्री हो रही थी। इसे कैमरे में कैद किया। वहां शराब बेचने वाला युवक बोला कि एक दिन पहले ठेके से ही शराब लेकर स्टॉक कर लिया था, पुलिस यहां नहीं आती।
दृश्य-3 – चाणोद में खिडक़ी से बिकी शराब
तखतगढ़ थाना क्षेत्र के चाणोद गांव में शराब ठेका बंद होने के बावजूद ठेके के पास खिडक़ी से शराब की बिक्री हुई। ग्रामीणों ने पुलिस व आबकारी को इसकी शिकायत भी की, लेकिन दिनभर कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि चाणोद गांव में शराब की अवैध ब्रांच भी चलती है, लेकिन सभी इस पर चुप है।
ऐसी लापरवाही भी किस काम की
शराब ठेके बंद करने का निर्णय इस वजह से किया गया कि लोग शराब के लिए बाहर नहीं निकले और अनावश्यक भीड़ भाड़ न हो। लेकिन लॉकडाउन से पहले ही शराब तस्करों ने अपने स्तर पर शराब का स्टॉक कर ठेकों के आसपास ही ठिकाने बना दिए। आबकारी निरोधक दल का काम ही शराब तस्करी रोकना है, लेकिन उसने गश्त तक नहीं की। आबकारी की यह लापरवाही भारी पड़ सकती है।
पाली जिले में 500 से अधिक अवैध ब्रांच
जानकारी के अनुसार पाली जिले में 250 से अधिक शराब ठेके चिह्नित है, लेकिन अवैध ब्रांचें 500 से अधिक है। ये ब्रांचें शराब ठेकेदारों ने ही अपने लोगों के मार्फत खुलवा रखी है, ताकि शराब की बिक्री अधिक है। आबकारी रेवेन्यू का मामला समझकर इस पर कार्रवाई नहीं करता। जबकि कानूनन यह गलत है।
जनता आगे आए तो बंद होगी अवैध ब्रांच
आबकारी व पुलिस आगे होकर अवैध ब्रांच पर कार्रवाई करने से कतराती है। इस वजह मिलीभगत भी संभव है। गत दिनों देसूरी थाना क्षेत्र के रामपुरा की ढाणी में ग्रामीणों ने पुलिस को मौके पर बुलवाकर शराब की अवैध ब्रांच पकड़वाई। इसी प्रकार जैतारण के रामावास कलां में भी जनता ने वीडियो वायरल कर कार्रवाई के लिए मजबूर किया। जनता आगे होकर विरोध करती है तो कार्रवाई होती है।
निरोधक दल के साथ कार्रवाई करेंगे
आबकारी महकमा अवैध शराब की बिक्री पर सतर्क है। ठेके पूर्णतया बंद है। कुछ स्टॉक पहले से किसी ने कर रखा है और वह बेच सकता है। ऐसे लोगों के खिलाफ निरोधक दल के साथ कार्रवाई करेंगे। – बीआर जाखड़, आबकारी निरीक्षक, आबकारी विभाग, पाली।

Home / Pali / वीकेंड कर्फ्यू में ठेके तो रहे बंद, पर अवैध ब्रांच व चाय की थड़ियों पर खूब बिकी शराब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.