scriptसरपंच व वार्डपंच प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन दाखिल, सुरक्षा के रहेंगे कड़े बंदोबस्त | Sarpanch and Wardpanch candidates will file nomination today | Patrika News

सरपंच व वार्डपंच प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन दाखिल, सुरक्षा के रहेंगे कड़े बंदोबस्त

locationपालीPublished: Sep 19, 2020 08:44:21 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

– 40 बूथ पर पहुंचे रिटर्निंग अधिकारी व पीओ पंच-सरपंच चुनाव 2020

सरपंच व वार्डपंच प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन दाखिल, सुरक्षा के रहेंगे कड़े बंदोबस्त

सरपंच व वार्डपंच प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन दाखिल, सुरक्षा के रहेंगे कड़े बंदोबस्त

पाली/रायपुर मारवाड़। उपखण्ड़ क्षेत्र की 40 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्डपंच चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन दाखिल किए जाएंगे। इसे लेकर 40 बूथ पर रिटर्निंग अधिकारी व पीओ पहुंच गए हैं। जबकि चार रिटर्निंग अधिकारी व पीओ अतिरिक्त दल के रूप में अलग से पहुंचे हैं। सवेरे दस बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चलेगी। इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
निर्वाचन अधिकारी राजेश मेवाड़ा ने बताया कि जिन गांवों में राजीव गांधी सेवा केन्द्र हैं वहां नामांकन दाखिल किए जाएंगे। जबकि बूटीवास, कालब कलां, पाटन, मेघड़दा, मेसिया, देवगढ, रावणिया में जिस सरकारी स्कू ल को मतदान केन्द्र बना रखा है, वहां नामांकन दाखिल किए जाएंगे। प्रत्येक बूथ के बाहर दो-दो पुलिसकर्मी रहेंगे। जबकि संबंधित थानाधिकारी निरंतर गश्त करेंगे। निर्वाचन अधिकारी के अलावा तहसीलदार, विकास अधिकारी, बीसीएमओ सहित ब्लॉक लेवल के अन्य अधिकारी गतिविधि पर नजर बनाए रखेंगे।
रविवार को नामांकन वापसी की प्रक्रिया
प्राप्त नामांकन की रविवार को सवेरे दस बजे बूथ पर ही जांच की जाएगी। दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। दोपहर तीन बजे बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा। 28 सितम्बर को सरपंच व वार्डपंच तथा 29 सितम्बर को उपसरपंच के चुनाव होंगे।
चार थाने की पुलिस रहेगी मुश्तैद
जैतारण डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र की 40 ग्राम पंचायतों में जैतारण सर्कल के चार थानों की पुलिस मुश्तैद रहेगी। जिसमें रायपुर, सेंदड़ा, रास, जैतारण थाना पुलिस अपने थाना क्षेत्र के अधिन पंचायतों में मुश्तैद रहेंगे। सभी थानाधिकारी को गाइडलाइन की सख्ती से पालना को लेकर निर्देश दिए गए हैं।
ग्रुप में देंगे तत्काल सूचना
निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत चुनाव को लेकर व्हाट्सअप गु्रप बना रखा है। जिसमें मतदान दल में शामिल अधिकारी, ब्लॉक लेवल के अधिकारी, पुलिस अधिकारी शामिल हैं। किसी भी पंचायत में कोई भी प्रत्याशी नामाकंन दाखिल करने भीड़ के साथ पहुंचता है तो तत्काल ग्रुप में सूचना दिए जाने के साथ गिरफ्तारी की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
प्रारंभिक तैयारी पूरी
नामाकंन दाखिल को लेकर सभी 40 रिटर्निंग अधिकारी व पीओ पहुंच गए हैं। प्रांरभिक तैयारी को पूर्ण कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों को गाइडलाइन की सख्ती से पालना के निर्देश दे दिए गए हंै। नामाकंन प्रक्रिया के दौरान पुलिस के अलावा हमारी टीम भी अलग से मॉनिटरिंग करेगी। भीड़ न जुटे इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। –राजेश मेवाड़ा, निर्वाचन अधिकारी, रायपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो