scriptराजस्थान में यहां की एक महिला सरपंच ने शराबबंदी को लेकर खोला मोर्चा, न्यायलय तक लड़ी जंग, जानिए पूरी खबर | Sarpanch Manju Rawal closed liquor shop in Ghodavad of Pali district | Patrika News

राजस्थान में यहां की एक महिला सरपंच ने शराबबंदी को लेकर खोला मोर्चा, न्यायलय तक लड़ी जंग, जानिए पूरी खबर

locationपालीPublished: Oct 07, 2019 05:16:59 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-मंजू रावल, सरपंच घोडावड़
Sarpanch Manju Rawal closed liquor shop :

राजस्थान में यहां की एक महिला सरपंच ने शराबबंदी को लेकर खोला मोर्चा, न्यायलय तक लड़ी जंग, जानिए पूरी खबर

राजस्थान में यहां की एक महिला सरपंच ने शराबबंदी को लेकर खोला मोर्चा, न्यायलय तक लड़ी जंग, जानिए पूरी खबर

पाली। Sarpanch Manju Rawal closed liquor shop : शराब की बढ़ती लत से खोखली हो रही युवा पीढ़ी और बर्बाद हो रहे हंसते-खेलते परिवारों को इन बेडिय़ों से मुक्त करवाने एक महिला ने न्यायालय तक जंग लड़ी। ऐसी ही एक महिला है जैतारण क्षेत्र के घोडावड़ गांव की सरपंच मंजू रावल।
दरअसल, जैतारण क्षेत्र के घोडावड़ गांव में शराब का चलन बढ़ गया था। जब मंजू रावल सरपंच पद पर चुनी गई तो उन्होंने सबसे पहले फोकस शराबबंदी पर ही किया। 2016 में शराब की दुकान के विरोध में ग्राम पंचायत में बैठक लेकर विरोध किया तो महिलाओं के साथ कई बार रैलियां भी निकाली। इतना ही नहीं, शराब की दुकान बंद करवाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर मांग उठाई। उन्होंने राजसमंद जिले के गांव काछबली की तर्ज पर शराब बंदी पर चुनाव करवाने की मांग भी की। लेकिन, सफलता नहीं मिली।
फिर आमसभा कर ग्रामीणों को साथ लेकर जैतारण न्यायालय में प्री लिटिगेशन वाद दायर करवाया। इस पर न्यायालय ने 11 अप्रेल 2016 को सुनवाई के दौरान ग्राम घोड़ावड़ के लोगों की मांग को ध्यान में रख घोडावड़ में शराब की दुकान नहीं खोलने के लिए पाबंद किया गया। उनके संघर्ष का ही परिणाम है कि पिछले चार सालों से घोडावड़ में शराब की दुकान नहीं खुल पाई है।
शराब से बर्बाद हो रहे परिवार
बकौल मंजू, ‘शराब की लत बड़ों से बच्चों तक में पहुंच चुकी है। हंसते-खेलते परिवार तबाह हो गए। यदि मैं भी ये सोच लूं कि महिला होने के नाते कुछ नहीं कर पाऊंगी तो ये शराब ठेके बंद नहीं होते और परिवार बर्बाद होते रहते। भले ही हम महिलाएं हैं, लेकिन कई बार मुखिया की भूमिका निभाकर बुराई के खिलाफ जंग लडऩी पड़ती है।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो