पाली

स्कूल बस खाई में धंसने से मचा हड़कंप, अभिभावकों में रोष

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

पालीSep 20, 2018 / 02:15 pm

Jyoti Patel

स्कूल बस खाई में धंसने से मचा हड़कंप, अभिभावकों में रोष

निमाज/पाली. जिले के निमाज कस्बे के पास आसरलाई गांव जाने वाले मार्ग पर जैतारण में संचालित भगत सिंह विद्यालय की बस सड़क के नीचे उतर खाई में जा घुसी। बस असंतुलित होकर एकतरफ झुक गई। बस में स्कूल के बच्चे सवार थे, इस दुर्घटना के दौरान बच्चो के हल्की चोटे भी आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चो को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद ग्रामीणों व जेसीबी की मदद से बस को बाहर निकाला गया। पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैतारण में संचालित भगत सिंह स्कूल की बस गुरुवार सुबह आसरलाई से स्कूल के बच्चों को लेकर निमाज की ओर आ रही थी। इसी दौरान बस चालक की लापरवाही से बस सड़क से नीचे उतर निर्माणाधीन सड़क पर होते हुई खाई में जाकर धँस गई। बस के पहियों के रेत में धँस जाने से बस पूरी एक तरफ झुक गई। बस के खाई में धँसते ही स्कूली बच्चों में हा-हाहाकार मच गया। बच्चे रोने-चिल्लाने लगे। कुछ बच्चे चोटिल भी हुए हो गए, इस बीच बस चालक बस को छोड़कर भाग गया।
बच्चों के रोन -चिल्लालने की आवाज पर पास ही खेतो में काम करने वाले लोग मौके पर पहुँचे। उन्होंने मोबाइल पर अभिभावकों को सूचना दी। मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने सावधानीपूर्वक बच्चो को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। स्कूली बस के खाई में धंसने के समाचार फैलते ही आसरलाई समेत आस-पास के बेरो से बड़ी संख्या में अभिभावक व ग्रामीण भी मौके पर पहुँच गए। इस दौरान मौके पर उपस्थित अभिभावकों व ग्रामीणों ने लापरवाह चालक व विद्यालय प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया।हादसे के बाद बच्चे बुरी तरह घबरा गए है। अभिभावकों के मौके पर पहुँचते ही बच्चे उनसे लिपटकर रोने लगे। मौके पर पहुँची दूसरी बस में भी भयभीत बच्चो ने गुरुवार को स्कूल जाने से मना कर दिया। इधर अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बावजूद भी कार्रवाई नही करने पर विद्यालय प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया। कुछ माह पूर्व भी निमाज चिकित्सालय के पास पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए नाले की रेत में निजी विद्यालय की बस फंस गई थी। पास ही ट्रांसफार्मर था, गनीमत रही कि बड़ा हादसा नही हुआ।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.