मृतकों की संख्या हुई चार, आकाशीय बिजली गिरने से झुलसी युवती का भी दम टूटा
पालीPublished: Oct 13, 2022 05:14:41 pm
- पाली जिले के चोटिला गांव में आकाशीय बिजली गिरने का मामला


मृतकों की संख्या हुई चार, आकाशीय बिजली गिरने से झुलसी युवती का भी दम टूटा
पाली/रोहट। पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के चोटिला गांव में आकाशीय बिजली गिरने से झुलसी 18 साल के युवती का उपचार के दौरान दम टूट गया। हादसे में मृतकों की संख्या अब चार हो गई हे। इससे पहले 8 अक्टूबर को 3 जनों की इस हादसे में मौत हुई थी।