scriptश्रेष्ठ सेवा कर पाली का बढ़ाया मान | Scout guides raised the value of pali by doing excellent service | Patrika News

श्रेष्ठ सेवा कर पाली का बढ़ाया मान

locationपालीPublished: Feb 27, 2021 10:48:00 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

-विशिष्ट सेवाओं के लिए स्काउट गाइड प्रभारी सम्मानित

श्रेष्ठ सेवा कर पाली का बढ़ाया मान

श्रेष्ठ सेवा कर पाली का बढ़ाया मान

पाली। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय जोधपुर के तत्वावधान में जोधपुर मंडल परिषद का वार्षिक अधिवेशन जोधपुर में हुआ। इसमें जोधपुर मंडल के प्रधान घनश्याम ओझा के मुख्य आतिथ्य, मंडल मुख्य आयुक्त जोधपुर गोपाल सिंह भाटी के विशिष्ट आतिथ्य व स्टेट कमिश्नर हेडक्वार्टर प्रेमचंद सांखला की अध्यक्षता तथा मंडल सचिव डॉ. कमल महनोत मंडल, उपप्रधान ओम कुमारी गहलोत व मंडल कोषाध्यक्ष ओ पी गोयल की उपस्थिति में सीओ स्काउट गोविन्द मीना को कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आदर्श नगर के शिक्षक शंकर सिंह दहिया को सहायक राज्य संगठन आयुक्त जोधपुर विनोद दत्त जोशी ने एलटी बिट्स देकर सम्मानित किया।
ये भी हुए सम्मानित
हिमालय वुड बेज पार्चमेंट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ी नगर से चंदनमल, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय दुदिया से दौलत सिंह, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल तालकिया जैतारण से महेंद्र कुमार, पाली से भुवनेश तामरी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यायल पचानपुरा से कलीमुद्दीन, नोबल शिक्षण संस्थान जैतारण से नेमीचंद को प्रदान किया। केजीबीवी खौड़ से शिक्षिका जयलता माधव को हिमालय वुड बेज पार्चमेंट व बिट्स सम्मान दिया गया।
इनको मिला दीर्घकालीन अलंकार
15 वर्षीय सेवा अलंकार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आदर्श नगर के शिक्षक शंकर सिंह दहिया, 10 वर्षीय सेवा अलंकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाबर से मोहन सिंह, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानी से चंपालाल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ा कलां से छेलाराम मेवाड़ा को दिया गया।
शांतिचंद्र भंडारी श्रेष्ठ स्काउटर गाइडर पुरस्कार
शांतिचंद भंडारी श्रेष्ठ स्काउटर पुरस्कार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंत के स्काउटर हस्तीमल सैन, राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खारची के रमेश कुमार भाटी, गाइड में इंदु सैनी राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिंगोला व एलपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल विद्यावाड़ी की गाइड कैप्टन दीपा तोलानी को मिला। पाली जिले को प्रत्येक श्रेणी में सर्वाधिक 16 पुरस्कार प्राप्त हुए। जो जोधपुर संभाग में सर्वाधिक रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो