scriptशासन सचिव ने देखी पत्रावलियां, लापरवाही बरतने वालों पर गिरी गाज | Secretary of Government took a meeting in Municipal Council Auditorium | Patrika News

शासन सचिव ने देखी पत्रावलियां, लापरवाही बरतने वालों पर गिरी गाज

locationपालीPublished: Oct 27, 2021 06:49:28 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पाली के नगर परिषद सभागार में ली बैठक-आयुक्त को कहा आप क्या कर रहे हैं, प्रतिदिन होना चाहिए फाइलों का निस्तारण

शासन सचिव ने देखी पत्रावलियां, लापरवाही बरतने वालों पर गिरी गाज

शासन सचिव ने देखी पत्रावलियां, लापरवाही बरतने वालों पर गिरी गाज

पाली। नगर परिषद में पत्रावलियों का निस्तारण रोजाना होना चाहिए, ये जो पत्रावलियां चार-पांच दिन शेष है…इन पर कार्रवाई कोई नहीं की गई। कमीश्नर साहब क्या मॉनिटरिंग कर रहे है। जिन लोगों ने समय पर कार्य नहीं किया है। उनको तुरन्त नोटिस दीजिए। यह बात स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव भवानीसिंह देथा ने बुधवार प्रशासन शहरों के संग शिविर का निरीक्षण करने के बाद आयोजित बैठक में कही। उनके साथ अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक राजेश तुलारा ने बैठक में पत्रावलियों का अवलोकन किया।
लंबे समय से संबंधित अधिकारी/कार्मिकों द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर नामान्तरण एवं उपविभाजन अनुभाग प्रभारी रमेशचंद्र पंवार तथा सहायक विधि परामर्शी एवं पत्रावलियों की मौका रिपोर्ट में विलम्ब करने पर कनिष्ठ अभियंता मनीष आत्रेय व कनिष्ठ अभियंता योगेश प्रजापत को राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंयण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 17 कार्रवाई प्रस्तावित करते हुए चार्जशीट देने को कहा। इस पर आयुक्त ने उनको चार्जशीट जारी की। उन्होंने कहा कि वे कुछ दिन बाद फिर आकर पत्रावलियों व कार्यों की समीक्षा करेंगे।
लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत
उन्होंने प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत प्राप्त आवेदनों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश देते हुए इन कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी। राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं तथा इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित प्रगति की समीक्षा की। लाभार्थियो को पट्टे वितरण किए।
यह रहे मौजूद
बैठक में नगर परिषद सभापति रेखा भाटी, उपसभापति ललित प्रीतमानी, आयुक्त बृजेश राय, सचिव विनयपाल, अधिशाषी अभियंता केपी व्यास, पार्षद राकेश भाटी, पार्षद रिकबचंद, मोटूभाई, मोहित सोलंकी, वरिष्ठ लेखाधिकारी कैलाशचंद शर्मा, राजस्व अधिकारी छैलकंवर चारण आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो