scriptमघाई नदी में बनाई जा रही सुरक्षा दीवार | Security wall being built in the Mangui river | Patrika News

मघाई नदी में बनाई जा रही सुरक्षा दीवार

locationपालीPublished: May 19, 2019 12:56:40 am

Submitted by:

vivek

शिकायत के बावजूद प्रशासन मौन

pali patrika

मघाई नदी में बनाई जा रही सुरक्षा दीवार

सादड़ी. मघाई नदी में सुरक्षा के नाम खेत मालिक नदी की भूमि में दीवार निर्माण करवा रहा है। इसकी सूचना पर देसूरी तहसीलदार ध्यानचन्द जैन ने मौका मुआयना कर दीवार निर्माण रुकवाया लेकिन दो दिन बाद काम फिर शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने कई बार पटवारी व प्रशासनिक अधिकारियों को बताया लेकिन निर्माण रुकने की बजाय जारी है। राजापार्क आवासीय कॉलोनी बीटी लिंक रिंग रोड के सामने वांकल माता मन्दिर के पीछे मघाई नदी के दूसरे छोर पर एक खेत मालिक सुरक्षा दीवार के नाम गैर मुमकिन नदी में दीवार का निर्माण करवा रहा है। इससे नदी में अत्यधिक जलआवक होने पर रिंग रोड क्षतिग्रस्त होने तथा जलअवरोध की स्थिति पर भादरास पुलिया से सटे खेतों की भूमि में कटाव होने की प्रबल आशंका बनी हुई हैं। पटवारी व राजस्व प्रशासन की अनदेखी से पालिका ने पहले ही नदी भूमि में अतिक्रमण को बढ़ावा देते बीटी लिंक रिंग रोड का निर्माण गैरमुमकिन नदी में करवा दिया। इससे विगत दो वर्ष के दौरान एक खेतमालिक की कृषिभूमि में कटाव हुआ। अब इस दीवार निर्माण से किसानों को भूमि के कटाव होने की चिन्ता बनी हुई है। मौके पर निर्माण कार्य बदस्तूर चल रहा है। रणकपुर बान्ध क ओवरफ्लो के नीचे से मादा ग्राम तक मघाई नदी की पैमाइश की जाए तो कई जगह अतिक्रमण किए हुए हैं।
मन्दिर के पीछे खोद दिया कुआं
पुराना रणकपुर रोड मघाई नदी के एकछोर पर इच्छापूर्ण हनुमान मन्दिर रेतरलाबस्ती के पीछे एक अतिक्रमणकर्ता ने नदी भूमि पर अतिक्रमण कर आवास व कुआं निर्माण करवा दिया है। मीणों झूपा के सामने रेतरला उपबस्ती, जो पूर्णतया नदी में है। यह नगर पालिका का एक वार्ड है। जिनके पुनर्वास को लेकर पालिका गम्भीर नहीं दिखाई दे रही है।
मौखिक आदेश दिए थे
मैं स्वयं मौके पर जाकर आया एवं दीवार निर्माण रोक ने के मौखिक आदेश दिए थे। दीवार निर्माण शुरू करने की जानकारीनहीं है।
ध्यानचन्द जैन, तहसीलदार, देसूरी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो