scriptसड़क हादसा : डंपर व लोडिंग जीप की भिड़ंत, सात जने चोटिल | Seven people injured in dumper-loading jeep accident in Pali | Patrika News

सड़क हादसा : डंपर व लोडिंग जीप की भिड़ंत, सात जने चोटिल

locationपालीPublished: Oct 22, 2020 08:29:18 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पाली जिले के जैतारण क्षेत्र के डिगरना मार्ग की घटना

सड़क हादसा : डंपर व लोडिंग जीप की भिड़ंत, सात जने चोटिल

सड़क हादसा : डंपर व लोडिंग जीप की भिड़ंत, सात जने चोटिल

पाली/जैतारण। जिले के जैतारण क्षेत्र के सिणला गांव से डूंगर नगर होते हुए डिगरना जाने वाले मार्ग पर गुरुवार दोपहर में एक डम्पर की लोडिंग जीप से भिड़ंत हो गई। हादसे में जीप सवार सात जने चोटिल हो गए। सूचना मिलने पर निम्बोल चौकी प्रभारी रामखिलाड़ी मीणा मय जाप्ता घटनास्थल पर लेकर पहुंचे। घायलों का उपचार जैतारण अस्पताल में जारी है।
निम्बोल चोकी प्रभारी रामखिलाड़ी मीणा ने बताया कि सिणला निवासी श्रीराम पुत्र भूराराम बावरी, राहुल पुत्र पप्पूराम, समदा पत्नी सोहनराम, सोहनराम पुत्र घेवरराम बावरी एक सामजिक कार्यक्रम मे भाग लेकर लोडिंग जीप से वापस सिणला के लिए लौट रहे थे। इस दौरान डिगरना के निकट जीप को एक डम्पर ने टक्कर मार दी। हादसे में जीप सवार सात जने चोटिल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हादसे में बाइक चालक की मौत
पावा। समीपवर्ती बिठीया गांव के तालाब के समीप अज्ञात बाइक की भिड़त में सामने वाली बाइक चालक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को हल्का सुमेरपुर होने के कारण खिवांदी चौकी सुमेरपुर ले गए। जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बताया कि जोधपुर जिले के रामासनी निवासी गोविंदपुरी पुत्र शिवपुरी ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि उसका पुत्र कैलाशपुरी,जो चांदराई में टैक्ट्रर गैरेज का संचालन कर रहा था। मंगलवार रात को सामान का आर्डर देने के लिए सुमेरपुर गया था। रात को चांदराई लौटते समय अज्ञात बाइक चालक ने बिठीया तालाब के पास सामने से टक्क र मार जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई।खिवांदी पुलिस चौकी प्रभारी कानाराम ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो