पाली

VIDEO : शुद्ध के लिए युद्ध अभियान : मिलावट रोकेंगे पांच दल, जांचेंगे गुणवत्ता

-वीसी में जिला कलक्टर अंशदीप ने दिए निर्देश

पालीOct 23, 2020 / 08:21 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : शुद्ध के लिए युद्ध अभियान : मिलावट रोकेंगे पांच दल, जांचेंगे गुणवत्ता

पाली। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीसी का आयोजन शुक्रवार को हुआ, जिसमें जिला कलक्टर अंश दीप ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। अभियान 26 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलाया जाएगा। इसके लिए पांच दलों का गठन किया गया है, जो गुणवत्ता जांचेंगे। वीसी में पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी, अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्रसिंह चौधरी, प्रवर्तन अधिकारी सुमन तिवारी, प्रवर्तन निरीक्षक जितेन्द्रसिंह आशिया, दिलीप सिंह यादव व रामदयाल राठौड़ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
मिलावट पर होगी कार्रवाई
जिला कलक्टर अंश दीप ने बैठक में कहा कि जिला स्तर के साथ-साथ ब्लॉक एवं ग्राम स्तर तक कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में पांच जांच दल बनाए गए हैं जो खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर उसकी जांच करवाएंगे। मिलावट पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। अभियान के लिए 02932-225804 पर कोई भी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.