scriptVIDEO : बाजार में पहुंची टीम, व्यापारी दुकानें बंद कर भागे | shuddh ke liye yuddh campaign in Pali Rajasthan | Patrika News

VIDEO : बाजार में पहुंची टीम, व्यापारी दुकानें बंद कर भागे

locationपालीPublished: Oct 29, 2020 08:37:48 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान : घरेलू सिलेण्डर किए जब्त, सैम्पल लेकर भेजे जांच में

VIDEO : बाजार में पहुंची टीम, व्यापारी दुकानें बंद कर भागे

VIDEO : बाजार में पहुंची टीम, व्यापारी दुकानें बंद कर भागे

पाली। जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग, डेयरी प्रबंधन एवं रसद विभाग की ओर से चल रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत गठित टीम ने गुरुवार को फतेहपुरिया बाजार में पांच दुकानों का निरीक्षण किया। वहां से तीन घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए गए। खाद्य पदार्थों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए। जांच के दौरान कुछ दुकानदार प्रतिष्ठान बंद करके भाग गए। एक दुकानदार को पीछा कर पकड़ा गया।
उपखण्ड अधिकारी उत्सव कौशल ने बताया कि फतेहपुरिया बाजार स्थित मधुर स्वीटस से नमकीन का सैम्पल लिया। इसी तरह बालाजी नमकीन से खराब मिर्ची का आचार नष्ट करवाया गया। अशोक रेस्टोरेंट एवं रामदेव टुटिया से मावे तथा पेडे का स्टार्च परीक्षण किया गया। सत्यनारायण स्वीट एवं नमकीन भंडार से चालीस किलो नमकीन को नष्ट करवाया गया।
बेसन, नमकीन एवं हल्दी के सैंपल लिए गए। टीम ने कार्यवाही के दौरान सत्यनारायण स्वीट एवं नमकीन भंडार से तीन घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए गए। इस मौके रसद विभाग की प्रवर्तन अधिकारी सुमन तिवारी, जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ पाली के उपप्रबंधक एसपी गहलोत, एफएसओ दिलीप सिंह सहित कोतवाली थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो