scriptपाली में सिंधी समाज ने उत्साह से मनाया चेटीचंड महोत्सव | Sindhi society celebrated Chetichand festival 2021 in Pali | Patrika News

पाली में सिंधी समाज ने उत्साह से मनाया चेटीचंड महोत्सव

locationपालीPublished: Apr 13, 2021 08:15:56 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– कोरोना के चलते हुए सादगी पूर्ण समारोह में मनाया चेटीचंड महोत्सव- समाजबंधुओं ने रखा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान

पाली में सिंधी समाज ने उत्साह से मनाया चेटीचंड महोत्सव

पाली में सिंधी समाज ने उत्साह से मनाया चेटीचंड महोत्सव

पाली। सिंधी समाज की ओर से हर्ष और उल्लास के साथ नव वर्ष व झूलेलाल के अवतरण दिवस मंगलवार को सिंधी कॉलोनी में मनाया गया।

पूज्य झूलेलाल मण्डल के अध्यक्ष बाबा साहेब गुलाब राय बुलचंदानी ने बताया कि सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर पर सुबह नौ बजे ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद पूज्य झूलेलाल की भजनों व पंजड़ों के माध्यम से भक्ति गीत प्रस्तुत कर प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान नगर परिषद उपसभापति ललित प्रितमानी, हरीश गुरनानी, सुनील दौलतानी, हीराभाई लखवानी, सीमा आडवाणी, भूलचंद गोकानी, जय थावानी, सुरेंद्र निहलाणी, रोचिराम सम्भवाणी, राधाकिशन शिवनानी, किशोर सोमनानी, सुरेश सत्यानी, दयालदास तोलानी सहित कई जने उपस्थित रहे।
रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन
भारतीय सिंधु सभा के तत्वाधान में दो गज दूरी, मास्क है जरूरी को अपनाते हुए हाउसिंग बोर्ड में भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष राधाकिशन शिवनानी व शहर अध्यक्ष जितेंद्र रामचंदानी के संयोजन में रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समाजसेवी हरीश मोतियानी की ओर से विजेताओ को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक के रूप में कोकिला नारवानी, नरेंद्र अमरनानी, सोनम ढालवानी, गोपाल सोनी उपस्थित रहे।
आकर्षक रोशनी से सजे झूलेलाल मंदिर
शहर के सिंधी कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित व पीएनटी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर मंगलवार शाम को भी आकर्षक रोशनी से सजे नजर आए। इन मंदिरों पर समाज प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में ध्वजारोहण हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो