scriptएक परिवार के छह सदस्य और एक अस्पताल कार्मिक पॉजिटिव | Six members of a family found corona positive in Pali | Patrika News

एक परिवार के छह सदस्य और एक अस्पताल कार्मिक पॉजिटिव

locationपालीPublished: Jul 04, 2020 08:58:27 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पिछले 24 घंटे में पॉजिटिव 19-पाली शहर में पॉजिटिव 16-जिले में एक्टिव केस 137

एक परिवार के छह सदस्य और एक अस्पताल कार्मिक पॉजिटिव

एक परिवार के छह सदस्य और एक अस्पताल कार्मिक पॉजिटिव

पाली। जिले में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। पाली शहर में शनिवार को सबसे अधिक 16 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि जिले में 19 जने पॉजिटिव मिले। इनमें रोहट उपखण्ड का एक और बाली के दो मरीज शामिल है। इधर, अब तक 36 हजार 914 लोगों के सैम्पल लिए गए है। जिनमें से 32 हजार 940 की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। अब तक 1186 कोरोना पॉजिटिव में से 1037 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जिले में 137 केस एक्टिव है। जबकि 12 लोगों की मृत्यु कोरोना से हो चुकी है। पाली शहर में आए पॉजिटिव में से एक ही परिवार के छह लोग भी शामिल है। जो शिवनाथजी की पोल निवासी है। शहर के नहर रोड स्थित एक निजी अस्पताल की कार्मिक भी पॉजिटिव आई है।
पाली शहर में 292 हुए नेगेटिव
जिले में अब तक 1037 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हुए है। जिनमें से पाली शहर के 292, पाली ग्रामीण के 78, रोहट के 65, सोजत के 88, देसूरी के 92, रायपुर के 42, जैतारण के 39, मारवाड़ जंक्शन के 45, बाली के 106, सुमेरपुर के 126 तथा उपखण्ड रानी के 64 लोग शामिल है।
सबसे अधिक एक्टिव केस पाली में
जिले में सबसे अधिक केस 44 पाली शहर में एक्टिव है। पाली शहर के 44, पाली ग्रामीण के 14, रोहट के 6, सोजत के 3, देसूरी के 10, रायपुर के 5, जैतारण के 11, मारवाड़ जंक्शन के 6, बाली के 12, सुमेरपुर के 24 तथा उपखण्ड रानी के 2 कोरोना एक्टिव केस है।
1959 सैम्पल की रिपोर्ट शेष
जिले में अब तक 1959 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। पाली जिला अस्पताल में 40, सोजत अस्पताल में 3 तथा कोविड़ केयर सेंटर में 87 मरीज भर्ती है। जिले में अब तक 23397 प्रवासियों के सैम्पल लिए गए है। जिसमें से 694 प्रवासी नागरिक पॉजिटिव आए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो