परिवार बर्बाद, नशे के बिना रह नहीं सकते
पाली के शेखावत नगर निवासी एक महिला ने पत्रिका को बताया कि पुत्र को स्मैक की लत लग गई। वह इसके बिना रह नहीं सकता। आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी है। परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। पुलिस को कई बार कहा, लेकिन स्मैिकयों पर कार्रवाई नहीं हुई। इसी प्रकार जवाहर नगर निवासी एक महिला ने बताया कि उसका पति स्मैक पीता है। घर बर्बादी की ओर चला गया है। लेकिन स्मैक की लत नहीं छूट रही है।
पाली के शेखावत नगर निवासी एक महिला ने पत्रिका को बताया कि पुत्र को स्मैक की लत लग गई। वह इसके बिना रह नहीं सकता। आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी है। परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। पुलिस को कई बार कहा, लेकिन स्मैिकयों पर कार्रवाई नहीं हुई। इसी प्रकार जवाहर नगर निवासी एक महिला ने बताया कि उसका पति स्मैक पीता है। घर बर्बादी की ओर चला गया है। लेकिन स्मैक की लत नहीं छूट रही है।
गांवों तक पहुंची स्मैक की लत
पाली जिले के सोजत, बगड़ी नगर, सोजत रोड, रायपुर मारवाड़, गुड़ा एन्दला थाना क्षेत्र के कीरवा, ढोला, पाली शहर, गुंदोज में सबसे अधिक स्मैक की बिक्री होती है। लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती।
पाली जिले के सोजत, बगड़ी नगर, सोजत रोड, रायपुर मारवाड़, गुड़ा एन्दला थाना क्षेत्र के कीरवा, ढोला, पाली शहर, गुंदोज में सबसे अधिक स्मैक की बिक्री होती है। लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती।
इसलिए खतरनाक है स्मैक का नशा
स्मैक की लत जिसे लग जाती है, वह छूटती नहीं है। स्मैक नहीं मिलने पर नशेड़ी अधमरा की तरह तड़पने लगता है। स्मैक का नशा महंगा भी होता है और खतरनाक भी, इस कारण इसकी शहर सहित गांवों में बिक्री पर रोक लगाना जरूरी है।
स्मैक की लत जिसे लग जाती है, वह छूटती नहीं है। स्मैक नहीं मिलने पर नशेड़ी अधमरा की तरह तड़पने लगता है। स्मैक का नशा महंगा भी होता है और खतरनाक भी, इस कारण इसकी शहर सहित गांवों में बिक्री पर रोक लगाना जरूरी है।
खरीदार व तस्कर के बीच बातचीत के अंश
खरीदार- हेलो- मैं रमेश बोल रहा हूं, (बदला हुआ नाम )
तस्कर- हां बोल खरीदार- कल क्या बेकार पुडि़यां दी, लाइनें ही चली, यानि मजा नहीं आया, तीन सौ रुपए में पुड़ी दी, उसमें मजा नहीं आया
तस्कर- अब ढाई सौ रुपए में ले जा, अभी ऐसा ही माल आ रहा है।
खरीदार- यार बढि़या माल दे
तस्कर- मनोज से बात कर लेना, वह बढि़या माल दे देगा।
(यह रिकॉर्डिंग खरीदार के मार्फत पत्रिका के पास पहुंची)
खरीदार- हेलो- मैं रमेश बोल रहा हूं, (बदला हुआ नाम )
तस्कर- हां बोल खरीदार- कल क्या बेकार पुडि़यां दी, लाइनें ही चली, यानि मजा नहीं आया, तीन सौ रुपए में पुड़ी दी, उसमें मजा नहीं आया
तस्कर- अब ढाई सौ रुपए में ले जा, अभी ऐसा ही माल आ रहा है।
खरीदार- यार बढि़या माल दे
तस्कर- मनोज से बात कर लेना, वह बढि़या माल दे देगा।
(यह रिकॉर्डिंग खरीदार के मार्फत पत्रिका के पास पहुंची)
पांच कार्रवाई की, तस्कर पकड़ा, लेकिन माल नहीं मिला
यह सहीं है कि स्मैक सबसे खतरनाक नशा है। पुलिस इस पर कार्रवाई के लिए गंभीर है। पांच कार्रवाई गत तीन माह में स्मैक के खिलाफ हुई है। एक दिन पहले स्मैक तस्कर भी पकड़ा था, लेकिन उससे माल नहीं मिला, अब और कार्रवाई करेंगे। - सुरेश चौधरी, थानाधिकारी, कोतवाली, पाली।
यह सहीं है कि स्मैक सबसे खतरनाक नशा है। पुलिस इस पर कार्रवाई के लिए गंभीर है। पांच कार्रवाई गत तीन माह में स्मैक के खिलाफ हुई है। एक दिन पहले स्मैक तस्कर भी पकड़ा था, लेकिन उससे माल नहीं मिला, अब और कार्रवाई करेंगे। - सुरेश चौधरी, थानाधिकारी, कोतवाली, पाली।