scriptVIDEO : पाली के एसपी कोटोकी ने गरीब व जरूरतमंदों को कराया भोजन | SP Kotoki provided food to poor and needy in Pali | Patrika News

VIDEO : पाली के एसपी कोटोकी ने गरीब व जरूरतमंदों को कराया भोजन

locationपालीPublished: Apr 06, 2020 08:59:14 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-राम रसोड़ा का किया निरीक्षण

VIDEO : पाली के एसपी कोटोकी ने गरीब व जरूरतमंदों को कराया भोजन

VIDEO : पाली के एसपी कोटोकी ने गरीब व जरूरतमंदों को कराया भोजन

पाली। कोरोना वायरसके संक्रमण के चलते 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है। ऐसे में गरीब व जरूरतमंदों के खाने-पीने की व्यवस्था विभिन्न संस्थाओं द्वारा की जा रही है। इसको लेकर सोमवार को पाली के पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी [ SP Rahul Kotoki [ के नेतृत्व में पुलिस विभाग ने भी अपनी भागीदारी निभाई।
पुलिस अधीक्षक कोटोकी ने सोमवार को लोर्डिया तालाब स्थित करणी माता मंदिर रोड पर गरीब व जरूरतमंदों को भोजन करवाया। इस दौरान राम रसोडे का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, सीओ सिटी नारायणदान, कोतवाली थाना प्रभारी गौतम जैन, औद्योगिक थानाप्रभारी सवाईसिंह राठौड़, चेतक प्रभारी गीता सिंह, राम रसोड़ा के समाजसेवी प्रमोद जेथलिया, राजेंद्र भंडारी, पार्षद राधेश्याम चौहान सहित कई पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
45 हजार रुपए की सहायता दी
बसंत विहार कॉलोनी के लोगों ने अनुपम उदाहरण पेश करते हुए कोरोने महामारी के संकट में जरुतमंदों को राहत पहुंचाने के उदे्श्य से 45 हजार की राशि एकत्रित कर विधायक ज्ञानचंद पारख के नेतृत्व में रामरसोड़ा के प्रदाधिकारी कमल गोयल को सुपुर्द की। इस मौके ज्ञानभारती गोस्वामी, प्रेमदास रांकावत, निर्मल मेहता, सुरेश गुप्ता, हुकमीचंद भंडारी व प्रेम धारीवाल सहित कई जने मौजूद थे।
जरुरतमंदों को सहायता दी
कोरोना से निपटने में व जरूरतमन्दों को सहायता करने के लि कांग्रेस नेता महावीरसिंह राजपुरोहित अपने सहयोगियों के साथ मिलकर करीब 1500 से अधिक खाद्य सामग्री के किट वितरित किए है । मास्क का भी वितरण किया।
खाद्य सामग्री का वितरण
बूसी। कोराना महामारी को देखते हुए भामाशाह व समाजसेवी संगठन अपने स्तर पर गांवों व ढाणियों में दिहाड़ी मजदूरों को राशन सामग्री का वितरण कर रहे है। जसाराम मेघवाल ने 20 परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया। इसी तरह से रताराम चौधरी व मोहनलाल चौधरी ने राइकों की ढाणी में, तालाब, बस स्टैंड, मेघवालों का बास, हनुमान चौक व में जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया।
मास्क व सेनेटाइज का वितरण
सोमेसर। निकटवर्ती निम्बाड़ा व प्रतापगढ़ गांव में कांग्रेस नेता शिशुपालसिंह ने घर-घर जाकर सेनेटाइज की बोतलें व मास्क का वितरण किया गया। लॉकडाउन का पालन करते हुए दूरी बनाए रखने को कहा गया। इस मौके उपसरपंच बलवंतसिंह राजपुरोहित, रघुवीरसिंह, विजयसिंह, रणवीरसिंह, विक्रमसिंह व बहादुरसिंह सहित कई जने मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो