पाली

Panchayat Election 2020 : नए आधार कार्ड व परिचय पर रहेगी विशेष नजर, पकड़े जाने पर होगी गिरफ्तारी

-प्रवासी मतदाताओं के नाम से फर्जी आधार कार्ड तैयार, निर्वाचन विभाग को लगी भनक, अब रहेगी पूरी नजर

पालीSep 27, 2020 / 11:43 am

Suresh Hemnani

Panchayat Election 2020 : नए आधार कार्ड व परिचय पर रहेगी विशेष नजर, पकड़े जाने पर होगी गिरफ्तारी

पाली/रायपुर मारवाड़। सरपंच की कुर्सी पर काबिज होने के लिए प्रत्याशी हर तरीका अपना रहे हैं। कुछ प्रत्याशियों ने तो फर्जी आधार कार्ड व परिचय पत्र तक तैयार कर लिए हैं। ये फर्जी आइडी उन मतदाताओं की है, जो राज्य से बाहर व्यापार करते हैं। ऐसे में बड़े स्तर पर होने वाले इस फर्जीवाड़े की गणित निर्वाचन विभाग के कानों तक पहुंच गई है। इसके लिए प्रत्येक बूथ पर विशेष इंतजाम के निर्देश जारी किए गए हैं। फर्जी मतदान करते पकड़े जाने वाले व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।
उपखण्ड़ मुख्यालय सहित क्षेत्र की अन्य पंचायतों में सरपंच चुनाव के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशियों में से कुछ प्रत्याशी जीतने के लिए गैर कानूनी तरीका अपना रहे हैं। उन्होंने मतदाता सूची में से ऐसे मतदाताओं की अलग से सूची तैयार की है जो राज्य से बाहर रहते हैं। उन प्रवासी मतदाताओं के नाम की फर्जी आइडी तैयार की गई है। इस आइडी में नाम पते तो उसी प्रवासी मतदाता के है। लेकिन फोटो को बदल दिया गया है।
नए कार्ड की जांच के बाद मतदान
निर्वाचन विभाग ने इस फर्जी मतदान को रोकने के लिए सख्त कदम उठाया है। क्षेत्र के सभी 212 बूथ पर विशेष इंतजाम किए हैं। जिसके तहत जो भी मतदाता नया बना हुआ आधार कार्ड या परिचय पत्र लेकर मतदान करने पहुंचेगा उसके कार्ड की जांच की जाएगी। सही पाए जाने वाले कार्ड को ही मान्य करार दिया जाकर मतदान करने दिया जाएगा।
पुलिस को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश
प्रत्येक बूथ पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। वहां फर्जी मतदान करते पकड़े जाने वाले व्यक्ति या महिला को पुलिस द्वारा तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा। संबधित रिटर्रिंग अधिकारी द्वारा उस व्यक्ति के खिलाफ संबधित पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
शिक्षक करेंगे फोटोग्राफी
निर्वाचन अधिकारी राजेश मेवाड़ा ने प्रत्येक बूथ पर निष्पक्ष मतदान को लेकर विशेष इंतजाम कराए है। उन्होंने प्रत्येक बूथ पर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। उन्हें कंट्रोल रूप से कैमरे उपलब्ध कराए जाएंगे। संबधित शिक्षक कैमरे प्राप्त कर संबधित बूथ पर मतदान व मतगणना के समय फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.