पाली

गंगानगर ने दी डूंगरपुर को शिकस्त

-राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता समारोह पूर्वक शुरू

पालीSep 13, 2019 / 11:24 pm

Rajeev

गंगानगर ने दी डूंगरपुर को दी शिकस्त

रायपुर मारवाड़. राज्य स्तरीय 64वीं 17 व 19 वर्षीय छात्रा वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता शुक्रवार को कस्बे से सटे कपूड़ी खेल मैदान में समारेाह पूर्वक शुरू हुई। शुरूआती मैच गंगानगर व डूंगरपुर के बीच हुआ। जिसमें गंगानगर की टीम विजेता रही। मैच देखने बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी।
उपखण्ड अधिकारी भंवरलाल जनागल ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का आगाज किया। समारोह को शिक्षा उप निदेशक श्यामसुंदर सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश चन्द्र राठौड़, एडीइओ संजय परिहार, सीबीइओ सोहनसिंह, एसीबीइओ हरिराम माली, खेल प्रभारी प्रेमचंद जोशी, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक बीकानेर जगदीश चन्द, महावीर स्कूल के संस्थाप्रधान राजेश सांखला सहित अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे।
पहले दिन ये टीमें रहीं विजेता
छह दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन 19 वर्र्षीय वर्ग में बारां, जयपुर, भीलवाड़ा, जयपुर सत्र पर्यन्त, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, चूरू, बाड़मेर विजेता रही। इसी तरह 17 वर्ष आयु वर्ग में हनुमानगढ़, नागौर, जयपुर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, गंगानगर, सिरोही, राजसमंद, चुरू विजेता रही।
60 टीमें ही पहुंची 14 रही अनुपस्थित
इस प्रतियोगिता में 74 टीमें हिस्सा लेने वाली थी। लेकिन यहां 60 टीमें ही हिस्सा ले रही हैं। 14 टीमें अनुपस्थित रही। इसमें भरतपुर संभाग से महज एक टीम ही पहुंची है।
एसीबीइओ ने अपने स्तर पर कराया नाश्ता
इस प्रतियोगित में हिस्सा लेने राज्य भर से पहुंची 17 व 19 वर्षीय छात्रा खिलाडिय़ों के नाश्ता, भोजन, ठहरने सहित अन्य व्यवस्था को लेकर दानदाता आगे आ रहे हैं। पहले ही दिन सुबह का नाश्ता एसीबीइओ हरिराम माली ने अपने स्तर पर कराया। इससे प्रेरित होकर सीरवी समाज ने दोपहर के भोजन की व्यवस्था की। शनिवार को माली समाज द्वारा भोजन की व्यवस्था की जाएगी।

Home / Pali / गंगानगर ने दी डूंगरपुर को शिकस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.