script

राज्य की बेटियां मैदान में दिखाएंगी दमखम

locationपालीPublished: Sep 12, 2019 10:26:26 pm

Submitted by:

Rajeev Rajeev Dave

राज्य स्तरीय छात्रा वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज
74 टीमें में शामिल 850 छात्रा खिलाड़ी लेंगी भाग

राज्य की बेटियां मैदान में दिखाएंगी दमखम

राज्य की बेटियां मैदान में दिखाएंगी दमखम

रायपुर मारवाड़. राज्य स्तरीय 64वीं 17 व 19 वर्षीय छात्रा वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता कस्बे के कपुड़ी मैदान में शुक्रवार को समारोह पूर्वक शुरू होगी। प्रतियोगिता में राज्य की 74 टीमों में शामिल 850 खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। इसे लेकर गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश चन्द्र राठौड़ की देखरेख में शिक्षा विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
ये करेंगे शिरकत
छह दिवसीय प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव निरंजन आर्य होंगे। अध्यक्षता कलक्टर दिनेश जैन करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग के शासन सचिव आर वेंकटेश्वरन, शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल, उप निदेशक श्याम सुंदर सोलंकी सहित अन्य अधिकारी शिकरत करेंगे।
व्यवस्थाओं का लिया जायजा
प्रतियोगिता को लेकर गुरुवार शाम को टीमें पहुंच गई। जिन्हें दो सरकारी, चार निजी, दो निजी भवन, रामद्वारा में ठहराया गया है। भोजन व्यवस्था भी यहीं की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी राठौड़ ने सीबीईओ सोहन सिंह व एसीबीईओ हरिराम माली के साथ छात्राओं के ठहरने, भोजन, खेल मैदान, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
150 कार्मिक जुटे व्यवस्था में
इस प्रतियोगिता को लेकर 150 शिक्षा कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमे प्रधानाचार्य, व्यख्याता, संस्थाप्रधान, शारीरिक शिक्षक, शिक्षिका शामिल हैं। व्हाट्सएप गु्रप बनाया है। जिसमे सभी को अपटेड डालने के निर्देश दिए हैं। कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहां 15 कार्मिकों को मॉनिटरिंग के लिए अलग से लगाया गया है। पाली व बीकानेर से शिक्षा अधिकारी प्रत्येक एक घण्टे में अपडेट ले रहे हैं।
स्वागत कर ठहराया
प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी भुवन शर्मा ने बताया कि गुरुवार दोपहर बाद से राज्य भर से टीमों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। शाम पांच बजे तक 50 टीम पहुंच गई।

ट्रेंडिंग वीडियो