script

इस माह 14 दिन में हो चुकी है 14 मौत

locationपालीPublished: Apr 15, 2021 09:05:09 pm

Submitted by:

Rajeev Rajeev Dave

कोरोना के कारण पिछले साल मार्च से जून तक हुई थी 11 मौत
 

सतर्क रहें : कोरोना की दूसरी लहर बन रही मौत

सतर्क रहें : कोरोना की दूसरी लहर बन रही मौत

पाली . कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। इसका अंदाज इसी बात से लगाया सकता है कि पिछले साल कोरोना के कारण मार्च अंत में लॉकडाउन लगाया गया था। उसके बाद जून समाप्त होने तक मौत का आंकड़ा 11 पर पहुंचा था। यानि करीब 96 दिन में 11 जनों की जान कोरोना ने ली थी। वहीं इस बार अप्रेल शुरू होने पर मौत का आंकड़ा 109 पर था। लेकिन जैसे ही कोरोना ने रफ्तार पकड़ी। कोविड से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता चला गया। 12 अप्रेल को एक साथ 3 और 13 को फिर 2 तथा 14 को तीन जनों की मौत हो गई। इसी दिन एक जने की रात में मौत हुई। इस तरह महज 14 दिन में मौत का आंकड़ा 109 से 122 पर पहुंच गया।
कोरोना के लक्षणों में कुछ बदलाव आया है। अब यह कम आयु के लोगों को भी प्रभावित कर रहा है। सांस की तकलीफ अधिक हो रही है। संक्रमण भी तेजी से बढ़ा है।
डॉ. केसी अग्रवाल, प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज, पाली

ट्रेंडिंग वीडियो