scriptVIDEO : सरकारी व निजी स्कूल के विद्यार्थियों ने उठाया सफाई का बीड़ा, श्रमदान कर बदली यहां की तस्वीर | Students donated shramdaan in Sojat Road of Pali District | Patrika News

VIDEO : सरकारी व निजी स्कूल के विद्यार्थियों ने उठाया सफाई का बीड़ा, श्रमदान कर बदली यहां की तस्वीर

locationपालीPublished: Oct 21, 2019 09:18:15 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पाली जिले के सोजत रोड कस्बे में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने किया श्रमदान

VIDEO : सरकारी व निजी स्कूल के विद्यार्थियों ने उठाया सफाई का बीड़ा, श्रमदान कर बदली यहां की तस्वीर

VIDEO : सरकारी व निजी स्कूल के विद्यार्थियों ने उठाया सफाई का बीड़ा, श्रमदान कर बदली यहां की तस्वीर

पाली/सोजतरोड। बढ़ते कचरे व सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जिले के सोजतरोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व निजी विद्यालय के विद्यार्थियों ने सफाई का बीड़ा उठाया। प्रधानाचार्य जयदेव शर्मा ने बताया कि स्वच्छता अभियान का आयोजन सामूहिक सहभागिता से बालकों ने किया। एनएसएस विद्यार्थी एवं कस्बे के निजी विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इस श्रमदान में हिस्सा लिया।
सोजतरोड के नेहरु बालोद्यान, सीरवी छात्रावास, महाराणा प्रताप चौराहा, फुलाद मार्ग पर सरकारी व निजी स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों व कस्बेवासियों की ओर से उत्साह के साथ श्रमदान किया गया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा स्वच्छता संबंधी जागरूकता, प्लास्टिक से होने वाले नुकसान एवं पर्यावरण संरक्षण की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई।
विद्यार्थियों ने श्रमदान करते हुए तीन ट्रैक्टर प्लास्टिक व कचरे को भरकर सफाई अभियान में भागीदारी निभाई। श्रमदान अभियान कार्यक्रम में निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष डॉ वासुदेव सांखला, अध्यापक ओमप्रकाश वैष्णव, छैलाराम, नरेश गिरी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो