scriptछात्रसंघ चुनाव : कहीं चतुष्कोणीय तो कहीं होगी सीधी टक्कर, किसके सिर पर सजेगा ताज, जानिए पूरी खबर | Students' union election candidates in Pali district | Patrika News

छात्रसंघ चुनाव : कहीं चतुष्कोणीय तो कहीं होगी सीधी टक्कर, किसके सिर पर सजेगा ताज, जानिए पूरी खबर

locationपालीPublished: Aug 24, 2019 04:24:34 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– नाम वापसी के बाद तस्वीर साफ, जिले के 7 कॉलेजों से 69 प्रत्याशी मैदान में डटे
Student union election in pali :- इस बार जैतारण व राणावास कॉलेज में नहीं होंगे चुनाव
 

छात्रसंघ चुनाव : कहीं चतुष्कोणीय तो कहीं होगी सीधी टक्कर, किसके सिर पर सजेगा ताज, जानिए पूरी खबर

छात्रसंघ चुनाव : कहीं चतुष्कोणीय तो कहीं होगी सीधी टक्कर, किसके सिर पर सजेगा ताज, जानिए पूरी खबर

पाली। Student union election in pali : शहर सहित जिले के सात कॉलेजों में नाम वापसी के बाद तस्वीर साफ हो गई है। जिले के सात कॉलेजों से इस बार विभिन्न पदों के लिए 69 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। 27 अगस्त को मतदान होगा तथा 28 अगस्त को मतगणना के बाद परिणाम जारी होगा। आपको बताते चले कि बांगड़ कॉलेज में अध्यक्ष सहित सभी पदों के लिए चतुष्कोणीय मुकाबला होगा। लॉ, गर्ल्स व बाली कॉलेज में आमने-सामने की टक्कर देखने को मिलेगी। सोजत कॉलेज से अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होगा। फालना कॉलेज में अध्यक्ष बनने के लिए चार प्रत्याशी मैदान में है।
जैतारण व राणावास में नहीं होंगे चुनाव
जैतारण में शुक्रवार को एक छात्र की सडक़ हादसे में मौत हो जाने के कारण पीजी कॉलेज के सभी संगठनों के उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए। जिससे चुनाव निरस्त कर दिए गए हैं। वहीं जिले के राणावास कॉलेज में इस बार चुनाव नहीं करने का निर्णय लिया गया है।
बांगड़ कॉलेज, पाली
अध्यक्ष – नेहा बामणिया (एबीवीपी) लक्ष्मणसिंह राठौड़ (एनएसयूआइ), शाहरूख खान (बीवीएम), गोपालसिंह राजपुरोहित (निर्दलीय)।
उपाध्यक्ष – गिरिराज कल्ला (एबीवीपी), नितेश कुमावत (एनएसयूआइ), अजय रावल (बीवीएम), दीपक सोनी (निर्दलीय)।
महासचिव – कमलेश सिंगाडिय़ा (एबीवीपी), हितेश चौहान (एनएसयूआइ), दिनेश पंवार (बीवीएम), जयकुमार सालवानी (निर्दलीय)।
संयुक्त सचिव – पूरणराम पटेल (एबीवीपी), दिपेश पारासर (एनएसयूआइ), सद्दाम हुसैन (बीवीएम), अजय चावला (निर्दलीय)।
लॉ कॉलेज, पाली
अध्यक्ष – भीमसिंह राजपुरोहित (एबीवीपी) गीता बालोटिया (निर्दलीय)।
उपाध्यक्ष – हार्दिक बंसल (एबीवीपी), मनीष छाजेड़ (निर्दलीय)।
महासचिव – गौतम आचार्य (एबीवीपी), दुर्गा सेन (निर्दलीय)।
संयुक्त सचिव – कुसुम फुलवरिया (एबीवीपी), कल्पेश परमार (निर्दलीय)।

गर्ल्स कॉलेज, पाली
अध्यक्ष – हर्षिता व्यास (एबीवीपी), चर्चिल बोहरा (एनएसयूआइ)।
उपाध्यक्ष – अरुणा कुम्पावत (एबीवीपी), संतोषकुमारी मीणा (एनएसयूआइ)।
महासचिव – नेहा लखारा (एबीवीपी), सुमित्रा कुमारी (एनएसयूआइ)।
संयुक्त सचिव – सोनिया नागौरा (एबीवीपी), लीला चौहान (एनएसयूआइ)।
राजकीय कॉलेज, सोजत
अध्यक्ष – तरूण सोलंकी (एबीवीपी), अतुल (एनएसयूआइ), महिपाल टांक (निर्दलीय)।
उपाध्यक्ष – दिनेश सांखला (एबीवीपी), पिन्टू चौहान (एनएसयूआइ)।
महासचिव – रघुवीर पंवार (एबीवीपी), जवरीलाल तंवर (एनएसयूआइ)।
संयुक्त सचिव – विजयकुमार प्रजापत (एबीवीपी), महेन्द्र (एनएसयूआइ), दिनेश (निर्दलीय)।
एसपीयू कॉलेज, फालना
अध्यक्ष – महेन्द्र सीरवी (एबीवीपी), हर्षवर्धन राजपुरोहित (एनएसयूआइ), देवीसिंह (निर्दलीय), किरण धवल (निर्दलीय)।
उपाध्यक्ष – पुष्पेन्द्रसिंह (एबीवीपी), फरहान खान (एनएसयूआइ), निमा राजपुरोहित (निर्दलीय)।
महासचिव – दीपक कुमार (एबीवीपी), अरूण कुमार (एनएसयूआइ), जयपालसिंह (निर्दलीय)।
संयुक्त सचिव – मनीष कुमार (एबीवीपी), रोहित कुमार (निर्दलीय)।
राजकीय कॉलेज, बाली
अध्यक्ष – ईश्वरसिंह (एबीवीपी), करण चौधरी (बीएएसएफआइ)।
उपाध्यक्ष – हिमांशु (आरसीपी), सोनाली रावल (निर्दलीय)।
महासचिव – योगेशसिंह (एबीवीपी), मुकेश मीणा (बीएएसएफआइ)।
संयुक्त सचिव – अजय कुमार (आरसीपी), सुरेश कुमार (बीएएसएफआइ)।

राजकीय कॉलेज, सुमेरपुर
उपाध्यक्ष – जोईताराम (एबीवीपी), वर्षाकंवर (एनएसयूआइ)।
महासचिव – ममता मेघवाल (एबीवीपी), कुलजीत कुम्पावत (एनएसयूआइ), मोहनलाल (निर्दलीय)।
सयुंक्त सचिव – दर्शन बोराणा (एबीवीपी), देवाराम (एनएसयूआइ)।
कहां से कितने प्रत्याशी मैदान में
कॉलेज प्रत्याशी
बांगड़ कॉलेज 16
लॉ कॉलेज 08
गर्ल्स कॉलेज 08
सोजत कॉलेज 10
फालना कॉलेज 12
बाली कॉलेज 08
सुमेरपुर कॉलेज 07

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो