script9 कॉलेजों के 9 हजार 155 विद्यार्थी इस बार वोट कर चुनेंगे अपना प्रतिनिधि | Students' Union Election in pali | Patrika News

9 कॉलेजों के 9 हजार 155 विद्यार्थी इस बार वोट कर चुनेंगे अपना प्रतिनिधि

locationपालीPublished: Aug 20, 2019 10:37:36 pm

Submitted by:

Om Prakash Tailor

छात्रसंघ चुनाव – आपत्तियों के बाद अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित, नामांकन 22 कोशहन्र सहिन्त जिले के लिए प्रस्तावित

Students' Union Election in pali

9 कॉलेजों के 9 हजार 155 विद्यार्थी इस बार वोट कर चुनेंगे अपना प्रतिनिधि

पाली। छात्रसंघ चुनाव को लेकर जिले के नौ कॉलेजों में इन दिनों रौनक देखने को मिल रही है। मंगलवार को आपत्तियों को निस्तारण कर मतदाताओं की अंतिम सूची जारी की गई। जिले के नौ कॉलेजों के 9155 विद्यार्थी इस बार अपना छात्र प्रतिनिधि चुनने के लिए 27 अगस्त को होने वाले मतदान में अपने मत का उपयोग करेंगे।
ज्ञात रहे कि छात्रसंघ चुनाव को लेेकर 22 अगस्त की दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवार नामांकन करेंगे। इसी दिन नामांकनों की जांच एवं आपत्तियों प्राप्त की जाएगी। 23 अगस्त को दस बजे वैध नामांकन सूची प्रकाशित की जाएगी। इसी तरह दोपहर दो बजे तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। शाम पांच बजे तक उम्मीदवारों की अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 27 अगस्त की सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक कॉलेजों में मतदान होगा तथा 28 अगस्त को मतगणना एवं चुनाव परिणाम जारी किए जाएंगे।
शहर के तीन कॉलेजों में मिली पांच आपत्तियां
मतदान सूची प्रकाशन के बाद बांगड़ कॉलेज में दो आपत्तियां सामने आई। जिसमें बीए तृतीय वर्ष की एक छात्रा का नाम नहीं जोड़ा गया था, जिसे जोड़ा गया। इसके साथ ही एक छात्र के नाम में त्रुटी थी जिसे दुरुस्त किया गया। इसी तरह गल्र्स कॉलेज में तीन छात्राओं का भी नाम मतदाता सूची में जुड़ गया जिन्होंने कॉलेज छोड़ दिया। आपत्ति मिलने पर मतदाता सूची से तीनों के नाम हटाए गए। लॉ कॉलेज में किसी तरह की आपत्ति नहीं मिली।
जैतारण कॉलेज में कितनी छात्राएं करेगी मतदान कॉलेज प्रबंधन को भी पता नहीं
जिले के नौ कॉलेजों में से आठ कॉलेज प्रबंधकों ने कुल मतदाताओं के साथ छात्र-छात्राओं की संख्या की सूची भी अलग से प्रकाशित की। जैतारण के राजकीय कॉलेज को छोड़ दे तो जिले के शेष आठ कॉलेजों में
इस बार 4538 छात्र व 3530 छात्राएं मतदान करेंगे। जैतारण कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डॉ. एमआर सिंघाडिय़ा ने बताया कि उन्होंने छात्र-छात्राओं की अलग से सूची नहीं बनाई। ज्ञात रहे कि जिले के शेष सभी आठ कॉलेज के चुनाव अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं की अलग से सूची जारी की लेकिन जैतारण कॉलेज द्वारा ऐसा नहीं करने से पता ही नहीं चल पा रहा है कि इस बार जैतारण कॉलेज से कितनी छात्राएं अपना मतदान का उपयोग करेगी।
तीन कॉलेजों में छात्राएं अधिक
जिले के सोजत, बाली व राणावास कॉलेज में छात्रों से ज्यादा छात्राओं की संख्या अधिक है। ऐसे में यहां छात्रसंघ प्रतिनिधि चुनने में छात्राओं की अहम भूमिका रहेगी। चुनाव मैदान में उतरे छात्र प्रत्याशी भी इस आंकड़ों को लेकर सजग है।
कॉलेज छात्र छात्रा कुल मतदाता
बांगड़ कॉलेज 2432 1866 4298
गल्र्स कॉलेज – – 478
लॉ कॉलेज 83 72 155
सोजत 642 771 1413
फालना 647 192 839
बाली 201 268 469
जैतारण – – 609
सुमेरपुर 499 326 825
राणावास 34 35 69
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो