खिंवाड़ा थाना प्रभारी जयसिंह चारण ने बताया कि माडपुर ग्राम पंचायत के तीखी ढाणी निवासी जेठाराम जणवा चौधरी ने एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरे पुत्र सखाराम उम्र 22 वर्ष का विवाह तीन माह पहले हुआ था। गुरुवार शाम को वह घर के ऊपर स्थित कमरे मेें जाकर सो गया। इस बीच मेरी पुत्री ऊपर के कमरे मेें गई तो उसने देखा कि सखाराम कमरे मेें लेटा हुआ है और मुंह मेें से झाग निकल रहे है, तो उसने चिल्लाकर आवाज दी। हम सबने कमरे में जाकर सखाराम को तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसने रास्ते मेें ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए शव को उसके परिजनों को सुपुर्द कर मामला मर्ग में दर्ज किया।
आत्महत्या के कारण नहीं हुआ खुलासा
परिजनों ने बताया कि मृतक सखाराम का तीन माह पहले विवाह हुआ था। आत्महत्या के कारणों का किसी को पता नहीं है। मां की हत्या का आरोपी पुत्र दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर
बाबरा। रास थाना क्षेत्र के रूपनगर के भीलवालिया निवासी वृद्धा माता बिरजू देवी की हत्या करने मामले में पुलिस गिरफ्त में आए एक आरोपी पुत्र को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा है। इस प्रकरण में फरार एक और आरोपी पुत्र व पौत्र की पुलिस तलाश कर रही है।
परिजनों ने बताया कि मृतक सखाराम का तीन माह पहले विवाह हुआ था। आत्महत्या के कारणों का किसी को पता नहीं है। मां की हत्या का आरोपी पुत्र दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर
बाबरा। रास थाना क्षेत्र के रूपनगर के भीलवालिया निवासी वृद्धा माता बिरजू देवी की हत्या करने मामले में पुलिस गिरफ्त में आए एक आरोपी पुत्र को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा है। इस प्रकरण में फरार एक और आरोपी पुत्र व पौत्र की पुलिस तलाश कर रही है।
रास थानाप्रभारी गोपाल राणा ने बताया कि रूपनगर के भीलवालिया निवासी माता बिरजू देवी की हत्या के आरोप में उसके पुत्र गायडराम बावरी पुत्र उम्मेदराम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेजा है। पप्पुराम बावरी व गायड राम के एक पुत्र की पुलिस तलाश जारी है। ज्ञात रहे कि भूखण्ड विवाद को लेकर चार दिन पूर्व गायडराम, पप्पुराम व गायडराम के एक पुत्र ने मारपीट कर अपने ही पिता उम्मेदराम बावरी व माता बिरजू देवी पर हमला कर दिया था। इसमें गंभीर घायल हुई मां बिरजू देवी की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।