scriptघर पहुंची तमन्ना, झूम उठे गांव वाले, ढोल-नगाड़ों के साथ किया स्वागत | Tamanna Rana of Pali got first place in National Youth Competition | Patrika News

घर पहुंची तमन्ना, झूम उठे गांव वाले, ढोल-नगाड़ों के साथ किया स्वागत

locationपालीPublished: Oct 25, 2021 08:57:28 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– हरियाणा में नेशनल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर घर लौटी तमन्ना राणा

घर पहुंची तमन्ना, झूम उठे गांव वाले, ढोल-नगाड़ों के साथ किया स्वागत

घर पहुंची तमन्ना, झूम उठे गांव वाले, ढोल-नगाड़ों के साथ किया स्वागत

पाली/रोहट। जिले के रोहट कस्बे की तमन्ना राणा ने रोहट व जिले का नाम रोशन करते हुए हरियाणा में नेशनल यूथ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर सोमवार शाम रोहट पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ माला पहनाकर दुपटा ओढ़ा कर स्वागत किया।
एक निजी स्कूल रोहट की 12 वर्षिय छात्रा तमन्ना राणा पुत्री देवाराम राणा ने हरियाणा के मुनक में अंडर 12 में 400 मीटर दौड़ सभी प्रतिद्विंदी का पछाड़ते हुए प्रथम स्थान का मेडल अपने नाम कर रोहट व पाली जिले का नाम रोशन कर रोहट कस्बे में पहुंची। जहां के उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार द्वारा साफा एवं माला पहनाकर स्वागत कर एवं सम्मान किया गया।
इसके बाद कस्बे में बालिका विद्यालय के सामने स्थित निजी स्कूल की संस्था प्रधान लता दव ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने भी माला पहनाकर झूमते गाते हुए स्वागत किया गया। इस दौरान देवाराम राणा, दाऊलाल राणा, रमेश जांगीड, विकास दवे, प्रवीण वैष्णव, ओमदास वैष्णव, पीन्टू गांचा, वीरेन्द्र सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो