पालीPublished: Nov 09, 2023 10:03:59 am
Rajeev Dave
जिले की दस समस्याएं, जो सालों से कर रही समाधान का इंतजार, नेताजी ने समस्याओं के समाधान के नाम पर किए है सिर्फ वादे।
चुनावी बिगुल बज चुका है। सियासी तस्वीर साफ होने के साथ ही फिर से गांव-शहरों में वादों और दावों की बाढ़ सी आ गई है। लेकिन, जिले की कई ऐसी समस्याएं है, जिनका जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक शक्ति की इच्छा के अभाव में आज तक निराकरण नहीं हो सका है। वैसे तो धर्म, व्यवसाय व पर्यटन स्थल पाली जिले की धरा हर किसी को आकर्षित करती है, लेकिन यहां की जनता को सिवाय आश्वासन के और कुछ ज्यादा नसीब नहीं हो पाया। एक बार फिर चुनाव आने पर उन्हीं समस्याओं के समाधान का वादा किया जा रहा है, जो कि सालों से यथावत है। खास बात यह है कि ये समस्याएं बड़ी नहीं, बल्कि सामान्य है। अब जनता के पास मौका है, कि वे इन समस्याओं को प्रत्याशियों के सामने रखे और उनसे पूछे कि समाधान कैसे कराओगे।