scriptअफीम तस्कर को दस साल का कारावास | Ten year imprisonment | Patrika News

अफीम तस्कर को दस साल का कारावास

locationपालीPublished: Mar 31, 2019 04:29:28 pm

Submitted by:

Om Prakash Tailor

मकान पर दबिश देकर बरामद की थी अफीम

crime news pali

निजी बसों से हवाला कारोबार, अफीम व सोने की तस्करी

पाली। जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामेश्वर व्यास ने अफीम तस्करी के मामले का निस्तारण करते हुए शनिवार को एक अभियुक्त को 10 साल के कारावास व 1 लाख रुपए अर्थदंड से दंडित करने के आदेश सुनाया। अभियोजन के अनुसार गत 12 फरवरी 2017 को गांधी नगर में कोतवाली पुलिस ने एक मकान पर दबिश देकर 700 ग्राम अफीम का दूध व 2.70 किलो अफीम बरामद की। मौके से पुलिस ने डूंगरपुर खांडी निवासी पूनमचंद पुत्र हेमाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया था। आरोपी पानी के कैंपर की आड़ में यह कारोबार कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया। दोनों पक्षों की सुनवाई तथा पत्रावली का अवलोकन करने के बाद सेशन न्यायाधीश व्यास ने अभियुक्त पूनमचंद विश्नोई को 10 साल का कठोर कारावास तथा 1 लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित करने के आदेश दिए। सरकार की ओर से लोक अभियोजक रेवतसिंह केसरिया ने पैरवी की।
कू्रड ऑयल चोरी मामले में पुलिस के हाथ लगे सुराग
रायपुर मारवाड़ । सेंदड़ा थाना क्षेत्र के सबलपुरा के पास आइओसी पाइप लाइन से ऑयल चोरी के मामले में पुलिस के हाथ ठोस सुराग लगे हैं। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही मामले का राजफाश कर दिया जाएगा। पुलिस के अनुसार फोरलेन से सटे सबलपुरा सरहद से होकर गुजर रही आइओसी की पाइप लाइन में बीते सोमवार को चोरों ने वॉल्व लगाकर क्रूड ऑयल चोरी कर लिया था। पुलिस ने आइओसी के सहायक प्रबंधक जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस का दावा है कि इस प्रकरण में कुछ संदिग्धों तक पहुंच चुकी है। गिरोह का सरगना स्थानीय शातिर युवक बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में भी लिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो