scriptTennis ball cricket tournament | Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympics: चौका लगा तो बॉल गुम, मिट्टी के धोरों पर फिल्डिंग | Patrika News

Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympics: चौका लगा तो बॉल गुम, मिट्टी के धोरों पर फिल्डिंग

locationपालीPublished: Aug 07, 2023 10:10:50 am

Submitted by:

Rajeev Dave

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक में अव्यवस्थाओं का आलम
खिलाडि़यों के बैठने और स्कोरर आदि के लिए नहीं छांव की व्यवस्था

Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympics: चौका लगा तो बॉल गुम, मिट्टी के धोरों पर फिल्डिंग
Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympics: चौका लगा तो बॉल गुम, मिट्टी के धोरों पर फिल्डिंग

प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक का ढोल बजाया गया। वहां व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ नहीं किया गया है। हालात यह है कि कलक्ट्रेट से सटे स्थानों पर भी खिलाड़ी मैदानाें में लगे मिट्टी व कंकरीट के धोरों और झाडि़यों के बीच बॉल खोज रहे। उन पर दौड़कर फिल्डिंग करने को मजबूर है। मैदानों में बरसात के दौरान उगी घास भी नहीं हटाई गई। ऐसे में खिलाड़ी बाल पकड़ने के बजाय गिरने से बचने का जतन अधिक कर रहे हैं।
पाली शहर के बांगड़ स्कूल मैदान में रविवार को खस्ताहाल मैदान में ही टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच करवाए गए। इस मैदान में कई जगह पर लम्बी-लम्बी घास उगी है। वहीं एक तरफ झाडि़यां उगी होने के साथ मिट्टी व मलबे के ढेर लगे है। उन खड़े होकर ही खिलाडि़याें ने फिल्डिंग की। एक मैच की पहली की गेंद पर बॉल झाडि़यों में चली गई। इस पर एक खिलाड़ी बॉल झाडि़यों में गया, लेकिन नहीं मिली तो दूसरी बॉल दी गई। हालांकि बाद में वह बॉल भी मिली।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.