scriptसाइड नहीं देने के विवाद पर हवाई फायर, नाकाबंदी, हाथ नहीं लगे बदमाश, तस्कर होने का संदेह | The accused absconded by firing in the air in Falna area of Pali distr | Patrika News

साइड नहीं देने के विवाद पर हवाई फायर, नाकाबंदी, हाथ नहीं लगे बदमाश, तस्कर होने का संदेह

locationपालीPublished: Jul 29, 2021 07:47:41 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– पाली जिले के फालना थाना क्षेत्र के मोकमपुरा के निकट फायरिंग की सूचना- जिलेभर में पुलिस हुई अलर्ट

साइड नहीं देने के विवाद पर हवाई फायर, नाकाबंदी, हाथ नहीं लगे बदमाश, तस्कर होने का संदेह

साइड नहीं देने के विवाद पर हवाई फायर, नाकाबंदी, हाथ नहीं लगे बदमाश, तस्कर होने का संदेह

पाली/फालना। पाली जिले के फालना थाना क्षेत्र के मोकमपुरा गांव में गुरुवार शाम को एक कार को साइड नहीं देने पर उसमें सवार कुछ लोगों ने दूसरी कार में सवार लोगों को पिस्टल दिखाकर धमकाया, कुछ देर में पीछे से आई एक अन्य कार में सवार लोगों ने पिस्टल से हवाई फायर किया। इससे दहशत फैल गई। फायर करने वाले भाग छूटे। पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन वे हाथ नहीं लगे।
तस्करी का रूट, पुलिस पहुंची मौके पर
बाली पुलिस उप अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि भीटवाड़ा व मोकमपुरा के पास वाहन की साइड नहीं देने के मामले में पहले वाहन में सवार लोगों द्वारा पिस्टल दिखाने व उसके पीछे आ रहे दूसरे वाहन में सवार लोगों द्वारा हवाई फायर करने की सूचना पुलिस को भीटवाड़ा सरपंच से मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची।
गोडवाड़ के सभी थानों व जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई। पुलिस को संदेह है कि फायर करने वाले डोडा या अफीम तस्कर हो सकते है। क्योंकि यह रूट तस्करी का है। यहां तेज गति में तस्कर निकलते है। गोडवाड़ के सांडेराव, देसूरी क्षेत्र में तस्करों द्वारा फायर करने की वारदातें पहले भी हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो