scriptशहरवासियों ने श्रमदान कर दिया जल संरक्षण का संदेश | Patrika News
पाली

शहरवासियों ने श्रमदान कर दिया जल संरक्षण का संदेश

राजस्थान पत्रिका के पाली संस्करण का 21वां स्थापना दिवस

पालीApr 28, 2024 / 05:29 pm

Suresh Hemnani

शहरवासियों ने श्रमदान कर दिया जल संरक्षण का संदेश

पाली के लाखोटिया तालाब किनारे श्रमदान करते शहरवासी।

राजस्थान पत्रिका पाली संस्करण का 21वां स्थापना दिवस पर रविवार को गरिमापूर्ण तरीके से मनाया गया। जिलेवासियाें ने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए।

पाली शहर में कार्यक्रमों का आगाज सूर्य देव के रश्मियां बिखरने के पहले ही लाखोटिया उद्यान में लाखोटिया महादेव के दरबार में धोक लगाने के साथ शुरू हुआ। वहां शहरवासियों ने महादेव के साथ बालाजी को शीश नवाने के बाद लाखोटिया सरोवर के किनारे व घाटों पर श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। जल संरक्षण का पाठ पढ़ाया। श्रमदान में मॉर्निंग वॉक पर आने वाले शहरवासी भी शामिल हुए। उन सभी का कहना था कि हमारे दिन की शुरुआत ही पत्रिका के साथ होती है।
पत्रिका केवल एक अखबार नहीं है। वह सामाजिक सरोकारों के कार्य के साथ समाज को नई दिशा दिखाने में भी अग्रणी है। श्रमवीरबाबुलाल बोराणा, नेमीचंद देवड़ा, पवन पाण्डेय, तृप्ति पाण्डेय, मोहम्मद हुसैन, बंशीधर, रमेशसिंह कर्नावट, तरुण, गोरांश, विराट, जयेश, खुशाल, दक्ष आदि ने लाखोटिया उद्यान के कच्चे वॉकिंग ट्रेक पर दो घंटे तक श्रमदान किया।

Home / Pali / शहरवासियों ने श्रमदान कर दिया जल संरक्षण का संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो