आसरलाई में परिवारजन छत पर सोते रहे, चोर जेवरात लेकर फरार, जानें पूरी खबर...
- सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर
पाली
Published: April 19, 2022 09:49:37 pm
जैतारण पत्रिका। जैतारण थाना क्षेत्र के आसरलाई गांव में बीती रात को अज्ञात चोर घर में घुसकर लाखों के सोने चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। वारदात के समय परिवार के लोग गर्मी के कारण मकान की छत पर सोए हुए थे। तीन चोर सीसीटीवी में कैद हो गए है।
जैतारण थाना प्रभारी सहदेव चौधरी ने बताया कि गांव आसरलाई निवासी राकेश पुत्र आसुराम गुर्जर अपने मकान की छत पर सोए हुए थे। तब अज्ञात चोर उनके घर में घुस गए। वहां पर बक्से व अलमारी के ताले तोडकर करीब 7 तोला सोना व करीब दो किलो चांदी के जेवरात चुराकर ले गए। मंगलवार को सवेरे करीब 6 बजे वे अपनी मवेशियो का दूध निकालने के लिए छत से नीचे आए तब सारा सामान बिखरा हुआ दिखा। सूचना मिलने पर निमाज चौकी प्रभारी राजेन्द्र कुमार मीणा मौके पर पहुंचे। राकेश गुर्जर की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया। ग्रामीणो का कहना है कि चोरों ने दो सूने मकानो के ताले तोडे, लेकिन वहां पर उन्हें कुछ नहीं मिला।
- धनला में फिर बदमाशों ने दानपेटी का ताला तोड़ा
धनला। गांव के गौशाला के पास स्थित बजरंगबली मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने दान पेटी का ताला तोडा लेकिन माल हाथ नहीं लगा। पुजारी तुलसीदास ने यह जानकारी मेला समिति के सदस्यों को दी। सोमवार को एक दिन पहले यहां मेला भरा था। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि 27 मार्च को भी ओरण में स्थित देवनारायण भगवान मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने मंदिर के मुख्य द्वार के सुरक्षा जाली को तोडक़र अंदर रखें प्लास्टिक के डिब्बे से नगदी ले भागे थे।

आसरलाई में परिवारजन छत पर सोते रहे, चोर जेवरात लेकर फरार, जानें पूरी खबर...
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
