Jawai Dam : यहां पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध के गेट 6 साल बाद खुले, खुशी से झुम उठे तीन जिलों के लोग
पालीPublished: Sep 10, 2023 11:08:13 am
छह साल बाद खुले बांध के गेट से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई।


Jawai Dam : यहां पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध के गेट 6 साल बाद खुले, खुशी से झुम उठे तीन जिलों के लोग
पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध के गेट रविवार सुबह 9 बजकर 1 मिनट पर खोले गए। पहले 2 नंबर गेट खोला गया, इसके बाद 10 नंबर गेट खोल दिया गया। छह साल बाद खुले बांध के गेट से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। बता दे कि इससे पहले वर्ष 2017 में जवाई बांध के गेट खोले गए थे। इधर, सेई बांध व अरावली की वादियों से जवाई नदी में आ रहे पानी से जवाई बांध का गेज शनिवार शाम पांच बजे 61.15 फीट (7300.50 एमसीएफटी) पर पहुंच गया था। बांध का गेज हर 12 घंटे में करीब 0.5 फीट बढ़ रहा है। ऐसे में सुबह बांध का गेज 61.20 से ऊपर हो गया।