डोली नहीं, अर्थी उठी ममता की पन्द्रह दिन बाद शादी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। लेकिन हादसे में ममता की मौत हो गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मोरखा बाणमाता मन्दिर से जेवरात चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश
सादड़ी। ग्राम पंचायत मोरखा मुख्यालय स्थित बाणमाता मन्दिर में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर जेवरात व दानपात्र से नकदी चोरी कर ले गए। वारदात के विरोध में ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया और गश्त की मांग की।
पुलिस व ग्रामीण हीराराम पुत्र मूलाराम चौधरी ने बताया कि बुधवार सुबह 6 बजे मन्दिर दर्शन को जा रहा था।सुबह मन्दिर प्रवेश द्वार सहित मुख्य मंदिर के ताले टूटे हुए थे। बाणमाता प्रतिमा पर चढ़ाए सोने के जेवरात तेडिया, भमरी, चांदी का मुकुट, तीन बड़े व 11 छोटे चांदी के छत्तर एवं दो पायल जोड़ी दानपात्र से करीब 25 हजार की नकदी चोर चोरी कर ले गए।
सादड़ी। ग्राम पंचायत मोरखा मुख्यालय स्थित बाणमाता मन्दिर में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर जेवरात व दानपात्र से नकदी चोरी कर ले गए। वारदात के विरोध में ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया और गश्त की मांग की।
पुलिस व ग्रामीण हीराराम पुत्र मूलाराम चौधरी ने बताया कि बुधवार सुबह 6 बजे मन्दिर दर्शन को जा रहा था।सुबह मन्दिर प्रवेश द्वार सहित मुख्य मंदिर के ताले टूटे हुए थे। बाणमाता प्रतिमा पर चढ़ाए सोने के जेवरात तेडिया, भमरी, चांदी का मुकुट, तीन बड़े व 11 छोटे चांदी के छत्तर एवं दो पायल जोड़ी दानपात्र से करीब 25 हजार की नकदी चोर चोरी कर ले गए।
वारदात खोलने की मांग मोरखा निवासी ग्रामीण मोहनलाल, मोहनसिंह, अमराराम, रूपाराम, मांगीलाल, गोंगाराम, हीराराम, मोतीराम, नगाराम, दलाराम सहित ग्रामीणों ने एएसआई को ज्ञापन सौंपकर नियमित गश्त एवं नकबजनी वारदात खोलने की मांग की।