scriptThe head was severed with an axe, thrown 50 meters away | कुल्हाड़ी से धड़ से अलग किया सिर 50 मीटर दूर फेंका | Patrika News

कुल्हाड़ी से धड़ से अलग किया सिर 50 मीटर दूर फेंका

locationपालीPublished: May 18, 2023 07:44:33 am

Submitted by:

Vinod Chauhan

जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र के पादरली गांव में बुधवार शाम को एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर युवक का सिर धड़ से अलग कर दिया और उस उठाकर 50 मीटर दूर तक ले गया। धड़ को सुनसान जगह देख फैंक दिया।

alt text
,
जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र के पादरली गांव में बुधवार शाम को एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर युवक का सिर धड़ से अलग कर दिया और उस उठाकर 50 मीटर दूर तक ले गया। धड़ को सुनसान जगह देख फैंक दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद ग्रामीण की मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.