VIDEO : यहां फंदा लगाकर अधेड़ ने की आत्महत्या
-पोस्टमार्टम करवाकर शव चचेरे भाई को सौंपा
पाली/पावा। जिले के तखतगढ़ थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में एक किराए के मकान के प्रथम तल पर पश्चिम बंगाल प्रांत निवासी एक अधेड़ ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
चचेरे भाई की सूचना पर तखतगढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक शेषाराम मय दल मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारकर तखतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर चचेरे भाई को शव सौपा है। मृतक पश्चिम बंगाल का निवासी है। शव को राजपुरा के लिए रवाना कर दिया।
पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल प्रांत के हुगली जिले के चरमपुर निवासी श्रीकांत सरकार ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि पश्चिम बंगाल के मदन जिले के शांतिनगर निवासी पुरीमल सरकार उनका चचेरा भाई है। बीते दस माह पूर्व मजदूरी के लिए राजपुरा आए थे। राजपुरा गांव में तलसाराम देवासी का मकान किराए पर ले रखा।
रविवार रात को उसका भाई पुरीमल खाना खाकर प्रथम तल पर एक कमरे में सोने के लिए चला गया।सोमवार आठ बजे तक नही उठने पर जगाने पहुंचा तो उसका कमरे की पीेछे से कुंडी बंद थी। पास में अलमारी से झांका तो वह फांसी के फंदे पर झूलता दिखा।
अब पाइए अपने शहर ( Pali News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज