रास थानाप्रभारी गोपाल राणा ने बताया कि रूपनगर के भीलवालिया निवासी माता बिरजू देवी की हत्या के आरोप में उसका पुत्र गायडराम बावरी (50) पुत्र उम्मेदराम की दो दिन पुलिस रिमाण्ड अवधि पूरी होने पर उसे फिर से न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। इस प्रकरण में फरार चल रहा आरोपी पुत्र पप्पूराम बावरी (38) पुत्र उम्मेदराम को देर शाम को चेनपुरा सरहद के जंगल स्थित पहाडिय़ों में छुपा होने पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि भूखण्ड विवाद को लेकर 23 मई की रात में आरोपी पुत्र गायडराम, पप्पुराम व गायडऱाम के एक पुत्र ने मारपीट कर पिता उम्मेदराम बावरी व माता बिरजू देवी पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। जिसमें गंभीर घायल हुई मां बिरजू देवी की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।