scriptहादसा : चलती कार का टायर फटा, पलटी खाकर खाई में गिरी, दो की मौत | The moving car tire broke down, crashed into a trench, two died | Patrika News

हादसा : चलती कार का टायर फटा, पलटी खाकर खाई में गिरी, दो की मौत

locationपालीPublished: Mar 16, 2018 12:43:15 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

– जोधपुर हाइवे पर गाजनगढ़ के निकट हुआ हादसा
– हादसे में घायल पिता-पुत्र जोधपुर रैफर

Road Accident
रोहट (पाली) . हाइवे पर गाजनगढ़ टोल नाके के निकट गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे चलती कार का टायर फट गया। इससे कार तीन-चार पलटी खाकर सड़क के निकट खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार चार जने गंभीर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल ले गए। बीच रास्ते दो जनों की मौत हो गई। गंभीर घायल पिता-पुत्र को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया।
रोहट थाना प्रभारी भागीरथराम ने बताया कि बीकानेर निवासी एक परिवार पाली में अपने रिश्तेदार के सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस बीकानेर जा रहा था। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे हाइवे पर गाजनगढ़ टोल नाके (रोहट) के निकट अचानक उनकी कार का पिछला टायर फट गया। इससे कार तीन-चार पलटी खाकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार बीकानेर के नोखा निवासी रेखा (28) पत्नी गजेन्द्र पारख, बीकानेर के लुणकसर निवासी रमेश कुमावत (35) पुत्र बद्रीराम कुमावत की अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते मौत हो गई। इनके शव बांगड़ अस्पताल मोर्चरी में रखवाए। वहीं गंभीर घायल गजेन्द्र पारख (31) पुत्र हंसराज पारख व विश्वास (02) पुत्र गजेन्द्र पारख को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया।
ट्रैक्टर की चपेट में आया किसान

निमाज. कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक खेत के पास गुरुवार को खड़े टै्रक्टर का ब्रेक खुलने से चालक उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा। पुलिस के अनुसार निमाज के बेरा अडाणीया निवासी मोहनलाल (४७) पुत्र मगाराम कुमावत एक खेत के पास खाद से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर खड़ा था। इस दौरान टै्रक्टर का ब्रैक खुल जाने से वह उसकी चपेट में आ गया। गंभीर अवस्था में उसे निमाज के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के उसे रेफर किया गया। लेकिन बीच रास्ते उसकी मौत हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो