पाली

देश में आज समाधान परक पत्रकारिता की जरूरत – प्रो. द्विवेदी

भारतीय जनसंचार संस्थान के निदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने शांतिवन में आयोजित तीन दिवसीय मीडिया प्रशिक्षण को किया सम्बोधित

पालीJan 24, 2022 / 07:50 pm

rajendra denok

देश में आज समाधान परक पत्रकारिता की जरूरत – प्रो. द्विवेदी

आबूरोड. भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के हिसाब से आज देश में समाधान परक पत्रकारिता की जरूरत है। पश्चिमी देशों में नकारात्मक खबरों को प्रमुखता से स्थान दिया जाता रहा है जिसका अनुसरण भारतीय मीडिया ने भी किया है। हमारे देश में शास्त्रार्थ करके किसी समस्या का समाधान निकालने की परंपरा रही है। हमारी संस्कृति में वेद-ग्रंथों में व संत-परंपरा में समस्या से ज्यादा समाधान पर फोकस किया जाता रहा है। यह बात उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान की सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के मीडिया विंग की ओर से शांतिवन में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया ट्रेनिंग को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कही। ट्रेनिंग के दूसरे दिन मीडिया विंग के तहत देशभर में होने वाली सभा, सम्मेलन, संगोष्ठी आदि कार्यक्रमों की राष्ट्रीय लांचिंग की गई। मीडिया विंग के अध्यक्ष बीके करुणा भाई ने कहा कि संस्थान स्थापना के समय से ही एक विश्व, एक ईश्वर, एक परिवार की थीम के साथ कार्य कर रही है। संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने कहा कि मीडिया में वह शक्ति है कि वह नकारात्मक को सकारात्मक व सकारात्मक को नकारात्मक रूप में पेश कर सकता है। मीडिया विंग के उपाध्यक्ष बीके आत्मप्रकाश, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश, मीडिया विंग के नेशनल को-ऑर्डिनेटर बीके सुशांत भाई, मुख्यालय समन्वयक बीके शांतनु, संस्थान के पीआरओ बीके कोमल, बीके विवेक व बीके चंदा ने विचार व्यक्त किए। बीके गंगाधर को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने पर कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.