पाली

पुलिसकर्मियों पर दूसरे दिन भी चला डंडा, कोतवाली का एएसआई निलम्बित

– एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप
 

पालीMay 24, 2022 / 09:26 pm

Chen

पुलिसकर्मियों पर दूसरे दिन भी चला डंडा, कोतवाली का एएसआई निलम्बित

पाली। पुलिसकर्मियों द्वारा जांच फाइल व काम में लापरवाही बरतने पर पाली पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत लगातार सख्त कदम उठा रहे हैं। लगातार दूसरे दिन कार्रवाई करते हुए मंगलवार को कोतवाली थाने के एएसआई श्याम सिंह को निलम्बित कर दिया। एसपी राजन दुष्यंत ने साेमवार काे एक आदेश जारी कर कोतवाली थाने के एएसआई श्याम सिंह को निलम्बित किया। एएसआई के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। एएसआई ने एक प्रकरण की जांच फाइल में लापरवाही बरती। इसको लेकर यह कार्रवाई की गई। एक दिन पूर्व एसपी ने रानी थाना क्षेत्र के साेमेसर पुलिस चाैकी प्रभारी करणसिंह राजपुराेहित काे डयूटी में कोताही व लंबे समय तक बिना सूचना के गैर हाजिर रहने पर लाइन हाजिर किया था। वहीं बगड़ी थाने के हैडकांस्टेबल भीयाराम काे एसपी ने दर्ज प्रकरणाें में अनुसंधान में कोताही बरतने पर निलंबित कर दिया। इसी तरह हेडकांस्टेबल सुरेशचंद्र काे भी लाइन हाजिर किया था। इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए है।
एसपी बोले- काम के प्रति बरते गंभीरता

एसपी ने बताया कि पुलिस महकमे में अनुशासनहीनता और ड्यूटी में काेताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। काम के प्रति पुलिसकर्मी गंभीरता बरते। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पाली में पहले भी तस्करों से मिलीभगत के आरोप में चार पुलिसकर्मी निलम्बित हो चुके हैं। गत दिनों शिवपुरा थाने के तत्कालीन थानाधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मी लूट के एक मामले में फंसने के चलते निलम्बित किए गए थे।
चार साल से फरार पोक्सो का आरोपी गिरफ्तार
बर मारवाड़ । सेंदड़ा थाना पुलिस ने टीम गठित कर पोक्सो कोर्ट पाली में 2013 के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को अजमेर की एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है। सेंदड़ा थाना प्रभारी मनोज सामरिया ने बताया कि अमरपुरा काली कांकरढंड के पास थाना ब्यावर सदर निवासी इन्द्रङ्क्षसह पुत्र बाबूङ्क्षसह रावत ने वर्ष 2013 में एक नाबालिग लडक़ी से बलात्कार किया था। 4 वर्षों से अलग-अलग ठिकाने बदलकर गुजरात राजस्थान सहित अन्य राज्यों में फरार चल रहा था। विशेष टीम ने फरार वारंटी की सूचना अजमेर में एक होटल में वेटर का कार्य करते हुए की मिली। उसके बाद टीम ने मंगलवार को होटल से गिरफ्तार कर न्यायालय पॉक्सो कोर्ट पाली में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Home / Pali / पुलिसकर्मियों पर दूसरे दिन भी चला डंडा, कोतवाली का एएसआई निलम्बित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.