scriptछह दिन से टाल रहे थे, उसी लाइन को जलदाय विभाग ने ठीक किया | The water supply department has fixed the line | Patrika News

छह दिन से टाल रहे थे, उसी लाइन को जलदाय विभाग ने ठीक किया

locationपालीPublished: Dec 04, 2021 09:18:43 pm

Submitted by:

rajendra denok

– लीलाम्बा चौराहे फूटी पाइप लाइन का मामला

छह दिन से टाल रहे थे, उसी लाइन को जलदाय विभाग ने ठीक किया

छह दिन से टाल रहे थे, उसी लाइन को जलदाय विभाग ने ठीक किया

बर मारवाड़/पाली। रायपुर के नेशनल हाईवे पर लीलाम्बा चौराहे पर छह दिन पूर्व टूटी पानी की पाइप लाइन आखिर जलदाय विभाग ने शुक्रवार को दुरुस्त की। छह दिन से एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर पल्ला झाड़ रहे जिम्मेदारों के कारण करोड़ों की लागत से बनी सडक़ टूट कर बिखर गई। लीलाम्बा चौराहे पर पाइप लाइन फूटने के कारण सडक़ पूरी तरह जर्जर हो गई। इस पर जिम्मेदारों द्वारा मिट्टी और वेस्ट डामर डाला गया। इससे हालात और खराब हो गए। दूसरी ओर पाइप लाइन किस की है। इसको लेकर जिम्मेदार पल्ला झाड़ते रहे। राजस्थान पत्रिका ने सिलसिलवार समाचार प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट करवाया। उच्च अधिकारियों के दखल के बाद उसी लाइन को अपना मानते हुए जलदाय विभाग ने शुक्रवार को सुबह ठीक कर दिया।
करोड़ों की सडक़ बर्बाद

पिछले छह दिन से रायपुर लीलाम्बा चौराहे पर टूटी लाइन को जलदाय विभाग निजी होना बताकर टालता रहा। यह पाइपलाइन रायपुर फि ल्टर प्लांट से लीलांबा की तरफ जाने वाली मुख्य पेयजल लाइन थी। मामला एक दूसरे के ऊपर डालने से करोड़ों की सडक़ जर्जर हो गई। लाइन दुरुस्त करवा दी
यह है मामला

रायपुर के नेशनल हाईवे पर लीलाम्बा चौराहे पर गत रविवार को एक पाइपलाइन टूटने से सडक़ टूट कर बिखर गई। सरकारी विभाग अपनी लाइन होने से इनकार करते रहे। प्रशासन अब तक लाइन के स्रोत की जानकारी तक नहीं जुटा सका। एनएचआई ने बिना पाइप लाइन को दुरुस्त किए सडक़ की मरम्मत का काम शुरू कर दिया। पाइप लाइन से पांचवें दिन भी पानी बहता रहा। वेस्ट डामर व मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गया। इससे यहां से अनजाने में खासी परेशानी हो रही थी।
लाइन दुरुस्त करवा दी है

लाइन का कोई रबड़ निकला हुआ था। इससे लाइन लीकेज हो गया था। अब दुरुस्त करवा दी है। अब पानी का रिसाव नहीं होगा।- डीआर नोगिया, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो