जिस पर संदेह जताया, वही निकला चोरी का आरोपी
-पाली जिले के चाणौद गांव के एक मकान में हुई चोरी का मामला

पाली/पावा। जिले के चाणौद गांव में 29 जून की मध्य रात्रि को एक मकान में हुई चोरी के बाद एसपी से मिलकर प्रार्थी ने जिस व्यक्ति पर संदेह जताया, वही चोरी का आरोपी निकला। इधर, तखतगढ़ थाना प्रभारी हरजीराम जाणी दो दिन तक गिरफ्तारी की सूचना मीडिया से छिपाते रहे।
30 जून को चाणौद निवासी कालूखां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके मकान से 29 जून की रात्रि को अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गए। प्रार्थी ने बाद में एसपी से मिलकर चाणौद निवासी सवाराम के खिलाफ चोरी करने का संदेह भी जताया। परिजन तखतगढ़ पुलिस से भी मामले के खुलासे की मांग करते रहे।
शुक्रवार को आरोपी सवाराम तुलसाराम को चौकी बुलाकर चौकी प्रभारी नाथूसिंह ने कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में कालूखां के घर से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर न्यायालय में पेश किया। जहां उसे जेल भेज दिया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Pali News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज