scriptअब घर बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे आरटीओ ऑफिस से जुड़े ये 15 काम, व्यवस्था कल से होगी लागू | There will be online applications in transport office of Pali | Patrika News

अब घर बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे आरटीओ ऑफिस से जुड़े ये 15 काम, व्यवस्था कल से होगी लागू

locationपालीPublished: Oct 15, 2019 07:28:39 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– परिवहन विभाग के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, आमजन को मिलेगी राहत

अब घर बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे आरटीओ ऑफिस से जुड़े ये 15 काम, व्यवस्था कल से होगी लागू

अब घर बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे आरटीओ ऑफिस से जुड़े ये 15 काम, व्यवस्था कल से होगी लागू

पाली। परिवहन विभाग में बुधवार से 15 छोटे काम करवाने के लिए वाहन मालिक को विभाग के कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, ये सारे काम अब ऑनलाइन ही होंगे। यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। इससे आमजन को खासी राहत मिलेगी। इनमें अपनी आरएसी में पता बदलने से लेकर कई काम है।
यह काम होंगे ऑनलाइन
वाहन मालिक पता बदलना, डुप्लीकेट आरसी, डुप्लीकेट फिटनेस प्रमाण पत्र, रजिस्ट्रेशन का रीन्यूल,अनापत्ति प्रमाण पत्र का प्रार्थना पत्र, व्हीकल का अल्ट्रेशन, आरसी सरेंडर, आरसी जारी करना, मोबाइल नम्बर अपडेट करना, फिटनेस प्रमाण पत्र का प्रार्थना पत्र, कागजात ट्रांसफर, जुर्माना भरना, आरसी निरस्त करवाना जैसे काम अब ऑनलाइन ही होंगे। इसके लिए वाहन मालिक को विभाग की www.parivahan.gov.in वेबसाइट पर अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
ऑनलाइन व्यवस्था शुरू
मुख्यालय के आदेश पर 15 छोटे काम ऑनलाइन शुरू किए गए हैं, यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। इससे आमजन को विभाग कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। वह घर बैठे ही विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। – राजेन्द्र दवे, जिला परिवहन अधिकारी, पाली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो