scriptगुरु पुष्य आज, धनत्रयोदशी से पहले होगी धनवर्षा | There will be shopping in the markets on Guru Pushya Nakshatra 2021 | Patrika News

गुरु पुष्य आज, धनत्रयोदशी से पहले होगी धनवर्षा

locationपालीPublished: Oct 28, 2021 08:14:02 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

-दीपोत्सव से पहले खरीदारी का श्रेष्ठ समय होने से व्यापारियों व ग्राहकों में उत्साह-व्यापारियों ने लाइट व फरियों से सजाए प्रतिष्ठान

गुरु पुष्य आज, धनत्रयोदशी से पहले होगी धनवर्षा

गुरु पुष्य आज, धनत्रयोदशी से पहले होगी धनवर्षा

पाली। दीपोत्सव आने में चंद दिन शेष रहने से बाजार भी सजकर तैयार है। कोरोना काल के बाद ग्राहकों ने बाजार का रुख किया है, जिससे व्यापारियों में उत्साह है। यों तो धनत्रयोदशी, रूप चतुर्दशी व दीपोत्सव के दिन बम्पर बिक्री की आस है, लेकिन उससे पहले गुरुवार को खरीदारी का उत्तम योग लेकर पुष्य नक्षत्र आया है।
गुरुवार व पुष्य नक्षत्र के संयोग में खरीदारी करना सदैव श्रेष्ठ माना जाता है। इस कारण व्यापारी व ग्राहक दोनों में उल्लास है। कई ग्राहकों ने तो बुधवार को ही सामान की बुकिंग करवाई। इससे गुरु पुष्य के दिन प्रतिष्ठानों में जाकर सीधे मनपसंद सामग्री घर लाई जा सके। पं. सुरेश कुमार व्यास के अनुसार गुरु पुष्य पर पूरे दिन खरीदारी का उत्तम समय ही माना जा सकता है, लेकिन दोपहर 12.22 से 1.14 बजे तक का समय उत्तम रहेगा। पं. सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि होरा के अनुसार सुबह 10.48 से 12.48 तक श्रेष्ठ मु़हूर्त है।
कोरोना के बाद उत्साह
कोरोना के बाद इस बार दीपोत्सव पर लोगों में उत्साह है। गुरु पुष्य नक्षत्र को लेकर लोगों ने फ्रीज, एलइडी, होम थियेटर, वॉशिंग मशीन सहित अन्य सामग्री की बुकिंग करवाई है। कई लोग पुष्य नक्षत्र के दिन ही आकर सीधे सामग्री ले जाएगी। इस बार दीपावली का बाजार अच्छा रहने का उम्मीद है। –धर्मेन्द्र पाटनी, इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी
ग्राहकों का बाजार की ओर रुझान
इस बार ग्राहकों का बाजार की ओर से अच्छा रुझान है। गुरु पुष्य के लिए कई लोगों ने सामग्री की बुकिंग करवाई है। कई लोग धनत्रयोदशी की बुकिंग की भी करवाकर गए है। कोरोना के बाद छाई मंदी इस बार टूटी है। ग्राहकों में दीपोत्सव पर फ्रीज, एलइडी सहित अन्य सामग्री की खरीदारी का क्रेज है। –राजेन्द्र तातेड़, इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो