script

महावीर जयंती : घरों से गूंजेगा जिनशासन का जयकारा, सोशल मीडिया के माध्यम से होगी प्रतियोगिताएं

locationपालीPublished: Apr 04, 2020 12:05:02 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-कोरोना वायरस [ Corona virus ] से लडऩे के लिए जैन समाजबंधुओं ने महावीर जयंती [ Mahavir Jayanti ] पर किया अनूठा प्रयोग-जैन युवा संगठन [ Jain Youth Organization ] ने तैयार किया कार्यक्रम

महावीर जयंती : घरों से गूंजेगा जिनशासन का जयकारा, सोशल मीडिया के माध्यम से होगी प्रतियोगिताएं

महावीर जयंती : घरों से गूंजेगा जिनशासन का जयकारा, सोशल मीडिया के माध्यम से होगी प्रतियोगिताएं

पाली। कोरोना वायरस से लडऩे के लिए जैन समाजबंधुओं ने महावीर जयंती पर अनूठा प्रयोग किया है। वे इस बार घरों पर ही जयंती महोत्सव मनाएंगे। इसमें प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी, लेकिन उसके लिए किसी को भी घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है। सारे कार्यक्रम घर बैठे ही इंटरनेट व सोशल मीडिया के माध्यम से होंगे।
जैन युवा संगठन की ओर से होने वाले महोत्सव में चित्र से संदेश, महावीर वर्ग पहेली, 108 बार जय महावीर, फोन क्विज, रंगोली, घरों की साज-सज्जा तथा महावीर जयंती के दिन सामूहिक नवकार जाप का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संगठन सचिव सुरेश लुक्कड़ ने बताया कि इस तरह महावीर जयंती मनाने का कार्यक्रम अध्यक्ष रूपेश पारख, पूर्व अध्यक्ष विनय बम्ब, परेश बाफना, गौतम गोगड़, राकेश मेहता, हितेश बरडिय़ा के साथ संगठन सदस्यों व समाजबंधुओं ने मिलकर किया है।
बजाएंगे थाली, घंटी व शंख
महावीर जयंती के दिन 6 मार्च को सुबह 10 से 11 बजे सामूहिक नवकार मंत्र का जाप लोग घरों पर रहककर करेंगे। जाप समाप्त होने पर सुबह 11 बजे समाजबंधु घरों में ही थाली, शंख और घंटी बजाते हुए प्रभु महावीर का जयकारा लगाएंगे।
इ-बुक से पहुंचाई जानकारी
लोगों के घरों तक इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी इ-बुक (निमंत्रण पत्रिका) के माध्यम से पहुंचाई गई है। इसमें महावीर वर्ग पहले का फोरमेट है। इसके साथ ही सभी प्रतियोगिताओं में किस तरह भाग लेना है, यह बताया गया है। उनके विजेताओं को पुरस्कार देने वाले लाभार्थियों की भी जानकारी शामिल की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो