scriptइन बच्चों ने ऐसा किया, हर कोई हो गया कायल | These children did this, everyone praising | Patrika News

इन बच्चों ने ऐसा किया, हर कोई हो गया कायल

locationपालीPublished: May 16, 2022 08:40:44 pm

Submitted by:

Rajeev

राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी मेले का समान

इन बच्चों ने ऐसा किया, हर कोई हो गया कायल

इन बच्चों ने ऐसा किया, हर कोई हो गया कायल

पाली। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् उदयपुर, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर के संयुक्त तत्वावधान सेठ मुकन बालिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रर्शनी वर्चुअल मेले का समापन सोमवार को हुआ। मेले में आयोजित प्रतियोगिताओं में 458 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार से नवाजा गया।
मेला संयोजक व प्रधानाचार्य सुनिता जोनवाल ने बताया कि राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् उदयपुर की निदेशक प्रियंका जोधावत की अध्यक्षता में आयोजित मेेले के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक सना सिद्दीकी रहे। विशिष्ट अतिथि संयुक्त निदेशक ललित शंकर आमेटा उयपुर, सुयुक्त निदेशक श्यामसुन्दर सोलंकी, सीडीइओ प्रकाशचन्द सिंघाडिया रहे। समारोह में प्रदर्शनी प्रभारी अनामिका चौधरी ने जानकारी दी। मेले में आयोजित मॉडल प्रतियोगिता में 392 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
ये रहे विजेता
क्विज प्रतियोगिता में केशव मंगल प्रथम, धैर्य शर्मा द्वितीय व मनीषा तृतीय रहे। सेमिनार में मुस्कान गौड प्रथम, अंशुल सोनी द्वितीय व दिव्या़ तृतीय रहे। विज्ञान से संबंधित मॉडल प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में पर्यावण अनुकूल सामग्री में टीयाकुमारी, स्वास्थ्य व स्वच्छता में यर्थाथ सोनी, सॉफ्टवेयर व एप्स में यशवर्धन सिंह चुण्डावत, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन में हर्षित सेठिया, परिवहन में अरिहन्तजैन, गणितीय मॉडल में कृष्णा सुथार व दिव्यांगों के लिए उपयोगी में भरत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इन्होंने भी प्राप्त किया प्रथम स्थान
मॉडल प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग पर्यावण अनुकूल सामग्री में विशालसोलंकी, स्वास्थ्य व स्वच्छता में वंदिता भगोरा, सॉफ्टवेयर व एप्स में अंशिका जैन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन में सुनयना अरहा, परिवहन में मुस्कान खत्री, गणितीय मॉडल में चन्द्रप्रकाश, दिव्यांगों के लिए उपयोगी में मकुल बैरवा प्रथम रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो