स्कूलों में ऐसा हुआ, जो आपने सोचा नहीं होगा
पालीPublished: Nov 20, 2022 05:29:42 pm
नो बैग डे पर स्कूलों में विद्यार्थियों ने खेला शतरंज का खेल


स्कूलों में ऐसा हुआ, जो आपने सोचा नहीं होगा
दृश्य एक: सुल्तान उच्च माध्यमिक विद्यालय पाली
शहर के सुल्तान स्कूल में 11:30 बजे एक कक्ष में दो बच्चे शांत बैठकर शतरंज पर चाल चल रहे थे। उनके चारों तरफ दूसरे विद्यार्थी घेरा लगाकर बैठे व खड़े थे। जो अपने-अपने पक्ष के खिलाड़ी को चाल के बारे में इशारों से बता रहे थे।