पालीPublished: May 25, 2023 02:00:45 pm
Vinod Chauhan
विनोद सिंह चौहान
पश्चिमी राजस्थान में उद्योग और रोजगार की तस्वीर बदलने वाले जोधपुर-पाली इण्डस्ट्रीयल कॉरिडोर (दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रीयल कॉरिडोर) का राज्य सरकार के इस कार्यकाल में शिलान्यास करना सरकार के सामने बड़ी चुनौती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि आचार संहिता लगने से पहले इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास किया जाए।
पश्चिमी राजस्थान में उद्योग और रोजगार की तस्वीर बदलने वाले जोधपुर-पाली इण्डस्ट्रीयल कॉरिडोर (दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रीयल कॉरिडोर) का राज्य सरकार के इस कार्यकाल में शिलान्यास करना सरकार के सामने बड़ी चुनौती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि आचार संहिता लगने से पहले इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास किया जाए, लेकिन खातेदारी जमीन अवाप्ति अभी भी रोड़ा बनी हुई है। हाल ही में हुई जनसुनवाई में मुआवजे की मांग को लेकर किसान मुखर हो गए थे। इससे सरकार की चिंता और बढ़ गई है। आचार संहिता से पहले पांच गांवों की जमीन का मसला हल नहीं हुआ तो कॉरिडोर का शुभारंभ लंबा खिंच सकता है।
ले आउट प्लान की स्वीकृति का भी इंतजार